Hyundai Venue 2025: नए डिजाइन, फीचर्स और दमदार इंजन के साथ लौट रही है SUV क्वीन, क्या मिलेंगे Creta जैसे फीचर्स?
नेक्स्ट जनरेशन की हुंडई वेन्यू 4 नवंबर 2025 को यानी दिवाली के ठीक बाद, शोरूम में आने के लिए पूरी तरह तैयार है. वाहन निर्माता कंपनी ने इस नए मॉडल की टेस्टिंग तेजी से शुरू कर दी है. इसके कारण कार के डिजाइन और फीचर्स की जानकारी कई स्पाई शॉट्स और वीडियो में देखने को मिली है. कोडनेम QU2i वाली 2025 हुंडई वेन्यू में क्रेटा से इंस्पायर बेहतर स्टाइलिंग और ज्यादा फीचर्स से लैस इंटीरियर होने की उम्मीद है. हालांकि, इंजन और गियरबॉक्स के ऑप्शन मौजूदा जनरेशन वाले ही रहने की संभावना है.
बिल्कुल नया फ्रंट फेसिया होगा
बिल्कुल नई वेन्यू अपने अपराइट और बॉक्सी स्टांस को बरकरार रखेगी, लेकिन इसमें बिल्कुल नया फ्रंट फेसिया होगा. आगे की तरफ, इसमें एक बड़ा और नए डिजाइन वाला ग्रिल, स्प्लिट पैटर्न वाले हेडलैंप और एक वर्टिकल एलईडी डीआरएल एलिमेंट होगा. साइड प्रोफाइल में नए 16-इंच के अलॉय व्हील, व्हील आर्च के चारों ओर मोटी बॉडी क्लैडिंग और शार्प विंग मिरर होंगे. पीछे का हिस्सा नए कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप सेटअप और नए डिजाइन वाले ग्लास हाउस के साथ नया लुक देगा.
New-Gen Hyundai Venue फीचर्स
नई 2025 हुंडई वेन्यू के इंटीरियर की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. हालांकि, इस बिल्कुल नए मॉडल में नए डिजाइन वाला डैशबोर्ड, बड़ा टचस्क्रीन, नए स्विचगियर वाला सेंटर कंसोल, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और अपडेटेड ADAS (ऑटोनॉमस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) सूट होने की उम्मीद है.
New-Gen Hyundai Venue इंजन
खरीदारों के पास तीन इंजन ऑप्शन रहेंगे – 83 बीएचपी, 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 120 बीएचपी, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 100 बीएचपी, 1.5 लीटर डीजल. बेस नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ आता रहेगा. डीजल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा.
New-Gen Hyundai Venue कीमत
इस जनरेशनल अपग्रेड के चलते कीमत में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है. हाल ही में हुए जीएसटी कट के बाद, मौजूदा जनरेशन वाली हुंडई वेन्यू की कीमत में 1.33 लाख रुपए तक की कटौती हुई है और अब इसकी कीमत 7.26 लाख रुपए से 12.32 लाख रुपए तक हो गई है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/56TA20W
Leave a Reply