Honda City और Elevate पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, 1.32 लाख रुपए तक की होगी बचत
Honda ने अक्टूबर 2025 के लिए अपनी लोकप्रिय कारों पर आकर्षक ऑफर और डिस्काउंट पेश किए हैं. इनमें Elevate SUV, City सिडान और Amaze कॉम्पैक्ट सिडान शामिल हैं. इन ऑफर्स में सीधे कैश डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस, बायबैक स्कीम, एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट स्कीम जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं. हाल ही में Honda ने अपने सभी मॉडलों के लिए GST लाभ की भी पुष्टि की है, जो 95,500 रुपए तक है.
Elevate SUV पर बचत
इस महीने Honda के सभी मॉडलों में Elevate SUV पर सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा है. टॉप-स्पेक ZX ट्रिम पर 1.32 लाख रुपए तक का डिस्काउंट, VX पर 73,000 रुपए और V ट्रिम पर 57,000 रुपए की बचत मिल रही है. एंट्री-लेवल SV वैरिएंट पर भी 25,000 रुपए तक का डिस्काउंट है.
City सिडान पर बचत
Honda City पर भी अच्छे डिस्काउंट मिल रहे हैं. SV, V और VX वैरिएंट पर 1.27 लाख रुपए तक और टॉप-एंड पेट्रोल ZX वैरिएंट पर 1.02 लाख रुपए तक की बचत संभव है. हाइब्रिड वर्जन पर कोई डिस्काउंट नहीं है, लेकिन Honda ने जुलाई में इसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए कम कर दी थी.
Amaze पर बचत
Honda अब भी Amaze का सेकंड-जनरेशन S ट्रिम बेच रहा है, साथ ही तीसरी जनरेशन का लेटेस्ट मॉडल भी उपलब्ध है. पुराने मॉडल पर 97,200 रुपए तक का डिस्काउंट और नए मॉडल पर 67,200 रुपए तक की बचत मिल रही है. टॉप-एंड ZX CVT वैरिएंट की कीमत 25,000 रुपए कम कर दी गई है और अब यह 9.99 लाख रुपए में उपलब्ध है.
Honda ने Alpha-Bold Plus ग्रिल के लिए सीमित समय का फेस्टिव डिस्काउंट भी पेश किया है, जिसमें इसकी कीमत 16,500 रुपए से घटाकर 9,900 रुपए कर दी गई है (31 अक्टूबर तक). Elevate Signature Black Edition पैकेज पर भी कीमत 36,500 रुपए से घटाकर 29,900 रुपए कर दी गई है. इसके अलावा, 360-डिग्री कैमरा और एंबिएंट लाइटिंग जैसी एक्सेसरीज़ अब भी बिना किसी अतिरिक्त लागत के उपलब्ध हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6olEM1L
Leave a Reply