Homebound Box Office: ऑस्कर्स में पास लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई जान्हवी कपूर- ईशान खट्टर की फिल्म, कितने कमाए?
Ishaan Khatter and Janhvi Kapoor film Homebound Box Office: मौजूदा समय में जिन फिल्मों की सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही है उसमें होमबाउंड फिल्म का नाम भी शामिल है. इस फिल्म को हाल ही में भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर ऑस्कर्स के लिए भेजा गया है. वहीं ये फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. फिल्म की कमाई के आंकड़े आ गए हैं. आइये जानते हैं कि दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन क्या कमाल कर पाई है.
ओपनिंग डे पर होमबाउंड ने कितने रुपए कमाए?
रिपोर्ट्स की मानें इस फिल्म को जितना प्यार और सम्मान बाहर मिल रहा है उतना ही बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल बुरा नजर आ रहा है. ये फिल्म सिनेमाघरों में ऑडियंस इकट्ठा करने से वंछित रह गई है. पहले दिन फिल्म ने 30 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. मतलब कि जिस फिल्म की दुनियाभर में चर्चा है वो पहले दिन आधा करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर सकी है.
फिर स्क्रीन पर दिखी जान्हवी कपूर-ईशान खट्टर की जोड़ी
जान्हवी कपूर ने साल 2017 में ईशान खट्टर की फिल्म धड़क से सिनेमाघरों में कदम रखा था. इस फिल्म को फैंस ने पसंद भी किया था. अब एक बार फिर से जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर किसी फिल्म में एक साथ नजर आए हैं. वहीं विशाल जेठवा भी इस फिल्म में अहम रोल में हैं. देखने वाली बात होगी कि फिल्म को आने वाले समय में जनता से कैसा रिएक्शन मिलता है.
क्या है होमबाउंड की कहानी?
होमबाउंड फिल्म की कहानी उत्तर भारत में रहने वाले दो चाइल्डहुड फ्रेंड्स की है जो साथ में पुलिस अफसर बनने का सपना देखते हैं. इसके पीछे उनका मकसद होता है सम्मान कमाना जिसके वे भूखे होते हैं. लेकिन जैसे-जैसे वे अपने लक्ष्य के नजदीक पहुंचते हैं उनके रिश्ते में तनाव बढ़ता है और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस कहानी का स्क्रीनप्ले नीरज घेवान ने ही लिखा है और इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया है. फिल्म का निर्माण अदर पूनावाला और करण जौहर ने मिलकर किया है. ये फिल्म 26 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4d6ipLH
Leave a Reply