Headlines: नोबेल शांति पुरस्कार 2025 से लेकर पाकिस्तान में हिंसा तक, देखें बड़ी खबरें

वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया मचा को 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार मिलने की घोषणा हुई. मारिया मचा वेनेजुएला में तानाशाही के खिलाफ पिछले 20 सालों से लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रही हैं. इस घोषणा से डोनाल्ड ट्रंप का नोबेल प्राइज जीतने का सपना टूट गया. वहीं पाकिस्तान के लाहौर में हिंसक झड़पें देखने को मिलीं. विरोध प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी हुई, जिसमें टीएलपी समर्थक भिड़ गए. पुलिस ने कई शहरों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी. भारत और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों की मुलाकात के बाद एस जयशंकर ने काबुल में दूतावास खोलने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि भारत अफगान संप्रभुता का पूरा समर्थन करता है. अफगान के विदेश मंत्री ने भारत को अपना सच्चा दोस्त बताया.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/p7zPSB8