हरियाणा की 32 वर्षीय एक महिला ने पिछले दो साल में तीन बच्चियों की कथित तौर पर हत्या कर दी, क्योंकि वह उनकी सुंदरता के कारण उनसे नफरत करने लगी थी और शक से बचने के लिए उसने अपने तीन साल के बेटे की भी हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह अपराध तब सामने आया जब पानीपत पुलिस ने सोमवार को छह साल की बच्ची की मौत के मामले का खुलासा किया। आरोपी महिला की पहचान पूनम के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार, उसने हर बार एक ही तरीका अपनाया- पानी से भरे टब या टैंक में डुबोकर हत्या करना।
पानीपत के पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी मनोरोगी प्रतीत होती है और उसने अपनी एक रिश्तेदार को उस समय निशाना बनाया जब वह अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी।
तीनों पीड़ित बच्चियां महिला की रिश्तेदार थीं। इनमें से दो छह साल की और एक नौ साल की थी। सोमवार को हुई हत्या से पहले, मृतकों के परिवारों ने बच्चियों की मौत को दुर्घटनावश हुई मौत मानकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया था।
एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अन्य हत्याओं का भी खुलासा किया।
एसपी ने पानीपत में पत्रकारों को बताया, उसने 2023 में भावर में अपने बेटे समेत दो बच्चों की और इसी साल अगस्त में सिवाह में एक लड़की की हत्या की थी।
उन्होंने बताया कि उसका एक और बच्चा है।
एसपी ने हत्या के पीछे के मकसद के बारे में पूछे जाने पर कहा कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि जो सुंदर बच्चियां हैं उनसे इसे नफरत सी है।
सिंह ने कहा कि पानीपत के सिवाह गांव की रहने वाली आरोपी महिला की शादी 2019 में सोनीपत के भावर गांव में हुई थी।
एसपी ने महिला के हवाले से बताया कि जैसे ही वह किसी सुंदर लड़की को देखती थी, ‘‘उसे चिढ़ मचती है कि कहीं बड़ी होकर इससे सुंदर ना बन जाए।’’
एसपी ने कहा, शादी के बाद से वह ऐसी हरकतें करने लगी। वह मनोरोगी लगती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार को शक होने के डर से उसने अपने तीन साल के बेटे शुभम की भी हत्या कर दी।
अधिकारियों ने बताया कि संबंधित पुलिस थानों को सूचित कर दिया गया है।
https://ift.tt/HhEBVm0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply