Hardik Pandya: कारों से लेकर घड़ियों तक… हार्दिक पंड्या की लग्जरी दुनिया, 9 साल के करियर में कर चुके इतने करोड़ की कमाई
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का आज (11 अक्टूबर) 32वां जन्मदिन है. गुजरात में 1993 में जन्मे इस सितारे ने क्रिकेट जगत में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी से अलग ही पहचान बनाई है. 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले हार्दिक इस समय टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. पंड्या खेल के साथ-साथ अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल की वजह से भी अक्सर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने क्रिकेट से नाम के साथ-साथ पैसा भी खूब कमाया है.
हार्दिक पंड्या की लग्जरी दुनिया
हार्दिक पंड्या का सफर एक छोटे शहर के लड़के से क्रिकेट की दुनिया में स्टार बनने तक प्रेरणादायक है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पंड्या की अनुमानित संपत्ति 91 से 98 करोड़ रुपये के बीच है. यह आंकड़ा बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल सैलरी और ब्रांड डील्स से जुड़ा है. उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक उनके आलीशान घरों और कारों से मिलती है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हार्दिक को ए ग्रेड का कॉन्ट्रैक्ट दे रखा है. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपए मिलते हैं. इसके अलावा, मैच फीस और प्रदर्शन पर आधारित बोनस से उनकी आय और बढ़ जाती है. वहीं, आईपीएल में हार्दिक की मांग हमेशा ऊंची रही है. 2025 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने उन्हें 16.35 करोड़ रुपए में रिटेन किया था, वह इस टीम के कप्तान भी हैं. आईपीएल से मिलने वाली रकम उनकी कुल संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा है.
ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी होती है कमाई
क्रिकेट मैदान के बाहर हार्दिक की लोकप्रियता ब्रांड्स के लिए सोने की खान साबित हो रही है. उनके पास गल्फ ऑयल इंडिया, ड्रीम 11, बोट, ओप्पो, जिलेट, एमेजन और स्टार स्पोटर्स के विज्ञापन हैं. एक ब्रैंड से वह एक विज्ञापन के लिए लगभग 2 से 3 करोड़ चार्ज करते हैं. कई कंपनियों के साथ उनके मल्टी-करोड़ के सौदे हैं, जो उनकी स्टार वैल्यू को बढ़ाते हैं. इन एंडोर्समेंट्स से न केवल कमाई बढ़ती है, बल्कि वह युवाओं के बीच फैशन और फिटनेस आइकन भी बन रहे हैं.
इसके अलावा उनका कार कलेक्शन भी फैंस के बीच छाया रहता है. उनके गैरेज में विंटेज रोल्स-रॉयस, मर्सिडीज एएमजी जी63, पोर्श केयेन और रेंज रोवर जैसी शानदार गाड़ियां खड़ी हैं. इसके अलावा उन्हें घड़ियों का काफी शोक है. हाल ही में पंड्याने रिशा मिल्ल RM 56-03 ब्लू सफायर घड़ी अपनी कलाई पर बांधी थी, जिसकी कीमत 50 करोड़ से ज्यादा है. उनके पास रोलेक्स डायटोना की घड़ी और ऑडेमर्स पिगेट रॉयल ओक की भी घड़ी है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6JmIKOU
Leave a Reply