Guruwar Niyam: गुरुवार के दिन नाखून और बाल कटना क्यों हैं मना?

Guruwar Niyam: गुरुवार के दिन नाखून और बाल कटना क्यों हैं मना?

Why Nails And Hair Are Not Cut On Thursday: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित किया गया है. साथ ही हर दिन से जुड़ी कुछ विशेष मान्यताएं और परंपराएं भी हैं. ये परंपराएं सदियों से चली आ रही हैं. आज भी लोग इन परंपराओं को मानते हैं. इन्हीं परंपराओं में शामिल है गुरुवार के दिन बाल न कटवाना. धर्म शास्त्रों में गुरुवार को बाल कटवाने, दाढ़ी बनवाने और नाखून कटाने को अशुभ माना गया है.

यही कारण है कि आज भी घरों में बुजुर्ग गुरुवार को बाल कटवाने, दाढ़ी बनवाने और नाखून काटने से मना करते हैं. ऐसे में क्या आपका ध्यान इस ओर गया कि गुरुवार को बाल कटवाना, दाढ़ी बनवाना और नाखून काटना वर्जित क्यों किया गया है. आइए इसके पीछे का कारण जानते हैं.

क्या हैं धार्मिक कारण?

हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन जगत के पालनहार भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित माना जाता है. ये दिन देव गुरु बृहस्पति का भी माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, गुरुवार के दिन बाल या नाखून कटवाने या काटने से भगवान विष्णु की कृपा में कमी आ जाती है. इतना ही नहीं इस दिन बाल कटवाने, दाढ़ी बनवाने और नाखून काटने से बृहस्पति देव भी नाराज हो सकते हैं.

नकारात्मक ऊर्जा से जुड़ी मान्यता

इससे जीवन में बाधाएं, आर्थिक समस्याएं और पारिवारिक कलह शुरू हो सकती है. हिंदू धर्म में गुरुवार को पवित्र, पूज्य और शुभ दिन माना जाता है. इस दिन शारीरिक और मानसिक शुद्धता जरूरी होती है. वहीं दूसरी तरफ शरीर से निकले हुए बाल और नाखून जैसे अवशेष को अशुद्ध कहा जाता है. माना जाता है कि इनको काटने से शरीर की शुद्धता भंग हो जाती है, इसलिए इस दिन नाखून और बाल काटना अशुभ माना जाता है.

वैज्ञानिक वजह

गुरुवार के दिन बाल और नाखून काटने के पीछे सिर्फ धार्मिक कारण नहीं, बल्कि वैज्ञानिक तर्क भी हैं. शरीर के उंगलियों के आगे का हिस्सा काफी नाजुक होता है. इनका नाखूनों के जरिए ही बचाव होता है. गुरुवार के दिन ब्रह्मांड से कई सूक्ष्म किरणें मानव शरीर के संवेदनशील अंगों पर विपरीत असर डालती हैं. ऐसा वैज्ञानिकों का मानना है, इसलिए इस दिन नाखून काटने की मनाही होती है.

ये भी पढ़ें:Karwa Chauth 2025: अगर पति विदेश में हैं तो कैसे करें करवा चौथ की पूजा? जानें सही नियम

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gELQUFn