DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

Gurugram: यातायात पुलिसकर्मी से उगाही के आरोप में दो ‘फर्जी सतर्कता अधिकारी’ गिरफ्तार

सतर्कता अधिकारी बनकर एक यातायात पुलिसकर्मी से पैसे वसूलने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो व्यक्तियों में से एक पर बलात्कार समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

आरोपियों की पहचान हरियाणा के चरखी दादरी निवासी दीपक (45) और नेपाल के नितिन कुमार (50) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि ‘मेफील्ड गार्डन ट्रैफिक सिग्नल’ पर तैनात यातायात पुलिस के जोनल अधिकारी की शिकायत के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है।

जोनल अधिकारी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार 15 अक्टूबर की शाम दो लोग कार से आए और खुद को सतर्कता अधिकारी बताते हुए उन्हें एक पुलिस बूथ पर ले गए।
पुलिस बूथ पहुंचने पर आरोपियों ने यातायात पुलिसकर्मी से कहा कि उनके पास उसके खिलाफ शिकायत है, और जब यातायात पुलिसकर्मी ने उनसे शिकायत के बारे में पूछा तो उन्होंने उससे कुछ देर में व्हाट्सऐप कॉल करने को कहा।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने कई बार पैसों की मांग की लेकिन यातायात कर्मी ने पैसे देने से इनकार किया। इसके बाद दीपक और नितिन ने उसी रात उसे एक धमकी भरा वीडियो भेजा, जिसके बाद यातायात पुलिसकर्मी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
जांच के दौरान पुलिस टीम ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को सेक्टर 40, हुडा मार्केट इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सात ऐसे अपराधों को अंजाम देने की बात कबूल की है। नितिन पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और गुरुग्राम में बलात्कार, चोरी आदि के कई मामले दर्ज हैं।


https://ift.tt/UnMsKNW

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *