Guru Randawa New Song: कौन है ये Viral Mask गर्ल, जिसे गुरु रंधावा कर रहे लॉन्च, चेहरा देखने को तरस रहे फैंस
- गुरु रंधावा पंजाबी सिंगर हैं, उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. लोग गुरु के गाने को काफी पसंद करते हैं. 6 अक्टूबर को गुरु रंधावा का नया गाना रिलीज होने वाला है, जिसके लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
- हाल ही में सिंगर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने अपकमिंग गाने पैन इंडिया का पोस्टर रिलीज किया है. अपनी पोस्ट में वो वायरल मास्क गर्ल के साथ दिख रहे हैं, जिनका नाम साफ तौर पर सामने नहीं आया है.
- हालांकि, फीमेल स्टार के इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें, तो वो ahsii के नाम से जानी जाती हैं. ahsii को गुरु रंधावा के साथ ये गाना सोशल मीडिया के जरिए ही मिला है, जिसके लिए सिंगर ने ही उन्हें ऑफर दिया था.
- दरअसल, कुछ वक्त पहले गुरु रंधावा का गाना अजुल रिलीज हुआ था, जिसमें उन्होंने अपनी एक फैन को कास्ट किया था. ठीक इसी तरह अजुल के गाने पर ही ahsii ने भी डांस वीडियो पोस्ट किया था.
- ahsii के पोस्ट का ध्यान गुरु रंधावा ने खींचा और उस पर कमेंट करते हुए सिंगर ने लिखा कि चलो शूट करते हैं, किलर परफॉर्मेंस. मेरी टीम आपसे मेरे आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बात कर लेगी.
- हालांकि, ahsii को वायरल मास्क गर्ल इसलिए कहा जाता है कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर किसी भी पोस्ट में उनका चेहरा नहीं दिख रहा है. हालांकि, लोग कमेंट में उनकी फोटो की डिमांड करते रहते हैं.
- ahsii के बारे में बात करें, तो उनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं. जब सिंगर ने कमेंट करते हुए उन्हें गाने का ऑफर दिया था, तो लोगों ने डिमांड किया था कि उनका मास्क हटा दिया जाए.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WHUxg9v
Leave a Reply