Gulmarg Sonmarg Weather Update: गुलमर्ग-सोनमर्ग में बर्फबारी, कश्मीर में पारा 10 डिग्री लुढ़का… कई रास्ते बंद
कश्मीर में बर्फबारी से घाटी में घूमने पहुंचे लोगों के चेहरे खिले हुए हैं. लगातार हो रही बर्फबारी से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक ये गिरावट 10 डिग्री तक दर्ज की गई है. खास बात ये है कि बर्फबारी घाटी के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट्स पर हो रही है. यानी जहां लोगों का जमावड़ा था उन इलाकों में भी खूब बर्फ गिरी है.
मंगलवार को कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई. साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश की फुहारों ने मौसम में ठंडक घोल दिया. घाटी के मौसम में हुए इस बदलाव के कारण दिन में तापमान 10 डिग्री तक नीचे आ गया. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, अरु घाटी, चंदनवाड़ी और कोकेरनाग में बर्फबारी हुई है.
यही नहीं, घाटी में शोपियां जिले के मुगल रोड पर मौजूद पीर की गली और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर ज़ोजिला दर्रे में भी बर्फ की ताजा चादर देखी गई. इस वजह से कई सड़कों को बंद करना पड़ा. अनंतनाग जिले के सिंथन टॉप, गुलमर्ग के अफ़रवत और गुरेज घाटी के राजदान दर्रे सहित जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भी मंगलवार को बर्फबारी हुई है.
कहां हुई बारिश?
श्रीनगर शहर सहित कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. घाटी में दिन के तापमान में 13 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई और सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सामान्य तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहता है.
मौसम विभाग ने मंगलवार शाम तक हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी का अनुमान जताया है. इसके बाद मौसम में सुधार होने की संभावना है.
सोमवार को भी हुई थी बर्फबारी
सोमवार को भी घाटी के इलाकों में बर्फबारी हुई थी. अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सिंथन टॉप, गुलमर्ग के अफरवत, ज़ोजिला दर्रा, कुपवाड़ा के बंगस और गुरेज घाटी के राजदान दर्रा समेत कई अन्य इलाकों में बर्फबारी हुई थी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4jOKSBu
Leave a Reply