Guess Who: शाहरुख-माधुरी की फिल्म का असिस्टेंट डायरेक्टर था ये सुपरस्टार, बना ली 3100 करोड़ की दौलत

Guess Who: शाहरुख-माधुरी की फिल्म का असिस्टेंट डायरेक्टर था ये सुपरस्टार, बना ली 3100 करोड़ की दौलत

Guess Who: आज हम आपसे एक ऐसे बॉलीवुड सुपरस्टार की बात कर रहे हैं, जिसने अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी रईसी से भी फैंस का ध्याना खींचा है. ये सुपरस्टार देश-दुनिया में अपनी खास और बड़ी पहचान बना चुका है. वहीं ये अरबों की दौलत का मालिक भी है. लकिन, कभी ये अभिनेता शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित जैसे दिग्गजों की फिल्म का असिस्टेंट डायरेक्टर भी रह चुका है. चलिए हम आपको बता देते हैं कि आखिर ये अभिनेता है कौन?

इस एक्टर ने साल 2000 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां ‘ग्रीक गॉड’ कहे जाने वाले ऋतिक रोशन की बात हो रही है. ऋतिक रोशन ने पिता राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी पिक्चर से ब्लॉकबस्टर डेब्यू किया था. जबकि इससे पहले वो पिता के डायरेक्शन में ही बनी फिल्म के लिए उन्हें असिस्ट भी कर चुके थे.

शाहरुख-माधुरी की इस पिक्चर के असिस्टेंट डायरेक्टर थे ऋतिक

बॉलीवुड में बतौर एक्टर काम करने से पहले ऋतिक ने अपने पिता और एक्टर-डायरेक्टर राकेश रोशन से फिल्मों की बारीकियां सीखी थी. ऋतिक ने एक्टिंग डेब्यू से पहले साल 1997 की फिल्म ‘कोयला’ के लिए बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. उस वक्त अभिनेता की उम्र 23 साल थी. इस फिल्म में शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित जैसे दिग्गज सितारे लीड रोल थे. वहीं दिवंगत अभिनेता और हिंदी सिनेमा के खूंखार खलनायक अमरीश पुरी ने विलेन की भूमिका निभाई थी. हालांकि 12 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म 14 करोड़ रुपये कमाते हुए एवरेज साबित हुई थी.

View this post on Instagram

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

ऋतिक ने बना ली 3100 करोड़ की दौलत

ऋतिक रोशन ने अपने 25 साल के करियर में ‘कहो ना प्यार है’ के अलावा ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘सुपर 30’, ‘फाइटर’, ‘वॉर’, ‘बैंग बैंग, ‘कृष 3’, ‘अग्निपथ’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘जोधा अकबर, ‘धूम 2’, ‘कृष’, ‘कोई मिल गया और ‘फिजा’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं. हाल ही में वो 400 करोड़ के बजट में बनी पिक्चर ‘वॉर 2’ में नजर आए थे. लेकिन, ये पिक्चर फ्लॉप हो गई थी. ऋतिक अब एक फिल्म के लिए 75 से 100 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं. वहीं वो फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं. ऋतिक के नेटवर्थ की बात करें तो सुपरस्टार 3130 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/H3s7x5n