Guess Who: दीपिका को छोड़िए, ये 47 साल की एक्ट्रेस भी कर चुकी है 6-7 घंटे की शिफ्ट में काम, प्रोड्यूसर ने किया था सपोर्ट

Guess Who: दीपिका को छोड़िए, ये 47 साल की एक्ट्रेस भी कर चुकी है 6-7 घंटे की शिफ्ट में काम, प्रोड्यूसर ने किया था सपोर्ट

Guess Who: बॉलीवुड के गलियारों में इस वक्त दीपिका पादुकोण के कम घंटे काम करने को लेकर बहस छिड़ी हुई है. आए दिन इस टॉपिक पर किसी ना किसी का बयान सामने आता ही रहता है. दीपिका को एक के बाद एक दो बड़ी फिल्मों स्पिरिट और कल्कि 2 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जिसके पीछे की वजह उनके काम करने के घंटे थे. वह 7-8 घंटे ही काम करना चाहती थीं और अपनी फीस में इजाफा भी चाहती थीं. जिसके चलते मेकर्स ने उन्हें फिल्म से हटाने का फैसला किया. अब इस मुद्दे पर रानी मुखर्जी का बयान सामने आया है.

रानी मुखर्जी का कहना है कि जब उनकी बेटी 14 साल की थीं, तो उन्होंने भी अपनी एक फिल्म के लिए 6-7 घंटे काम किया था. फिल्म के प्रोड्यूसर ने उन्हें काफी सपोर्ट भी किया था और उनकी शिफ्ट उनके हिसाब से रखी थी, ताकि वह अपनी बेटी का वापस घर जाकर अच्छे से ख्याल रख पाएं.

रानी मुखर्जी ने किया खुलासा

रानी मुखर्जी ने अपने दम पर कई दमदार फिल्में पेश की हैं, जिसमें मर्दानी, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे, हिचकी और नो वन किल्ड जेसिका जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. रानी ने अपनी पेरेंटिंग को लेकर याद किया कि जब वह साल 2018 में फिल्म हिचकी की शूटिंग कर रही थीं, तब उन्होंने 14 महीने की बेटी आदिरा की परवरिश कैसे की. ANI के साथ बातचीत के दौरान रानी ने इस पर खुलकर बात की.

रानी ने कहा, जब मैं हिचकी कर रही थी, उस वक्त आदिरा 14 महीने की थीं, मैं उसे उस वक्त भी ब्रेस्टफीडिंग करवाती थी. एक्ट्रेस की मानें तो वह शूटिंग की वजह बेटी को हर वक्त दूध नहीं पिला पाती थीं, इसलिए वो सुबह ही दूध पंप कर के रख देती थीं, ताकि उनकी गैरमौजूदगी में भी बेटी को मां को दूध मिल सके. उस दौरान वह एक कॉलेज टाउन में शूटिंग कर रही थीं. रानी ने आगे बताया कि बेटी की जरूरतों का ध्यान रखने हुए उन्होंने शूटिंग के दौरान उन्होंने किस तरह से अपना शेड्यूल मैनेज किया.

फिल्म की टीम ने किया था सपोर्ट

एक्ट्रेस ने बताया कि उनके घर से शूटिंग लोकेशन का रास्ता ट्रफिक के साथ मिलकार करीब 2 घंटे का था. तो वह सुबह 6.30 बजे बेटी के लिए दूध पंप कर के रख देती थीं और शूट पर निकल जाती थीं. उनका पहला शूट सुबह 8 होता था और वह 12.30 तक रैप अप कर लिया करती थीं. उनकी यूनिट और डायरेक्टर वो उन 6-7 घंटों को इस तरह से प्लान करते थे कि वह अपना काम खत्म करके 12.30 तक घर निकल सकें और ट्रफिक शुरू होने से पहले 3 बजे तक वह घर पहुंच पाएं. इसी तरह से उन्होंने हिचकी की शूटिंग की. हालांकि एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं, जिसमें ज्यादा घंटे काम करनी जरूरत होती है. लेकिन ये आप पर है कि आप इसे करना चाहते हैं या नहीं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DSREdZP