Guess Who: 24 साल की उम्र में डायरेक्टर बन गया था ये एक्टर, प्रधानमंत्री को करना चाहता था कास्ट
Guess Who: हिंदी सिनेमा के 112 साल के इतिहास में एक से बढ़कर एक कलाकार हुए हैं. कई कलाकार तो ऐसे हुए हैं जो बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. कई एक्टर्स एक्टिंग करने के अलावा डायरेक्शन का काम भी बखूभी संभालते थे. ऐसा ही जलवा था ‘शोमैन’ के नाम से मशहूर हुए राज कपूर का. राज साहब को ये दुनिया छोड़े 36 साल हो गए हैं, हालांकि आज भी भारतीय सिनेमा में उनकी काफी चर्चा है.
पृथ्वीराज कपूर के बेटे राज कपूर ने भारतीय सिनेमा का नाम दुनियाभर में रौशन किया था. वो एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ शानदार डायरेक्टर भी थे. महज 24 साल की कम उम्र में ही राज साहब फिल्म डायरेक्टर बन गए थे. वो अपनी एक फिल्म में तो देश के पहले पीएम रहे पंडित जवाहरलाल नेहरू को भी कास्ट करना चाहते थे.
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट किया था डेब्यू
राज कपूर का जन्म पाकिस्तान के पेशावर जिले में 24 दिसंबर 1924 को हुआ था. पिता पृथ्वीराज कपूर के फिल्मी दुनिया से जुड़े होने के चलते राज ने कम उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. 10-11 साल की उम्र में उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था. उन्हें साल 1935 की फिल्म ‘इंकलाब’ में देखा गया था.
24 की उम्र में बन गए थे डायरेक्टर
राज कपूर ने बतौर लीड एक्टर अपनी शुरुआत हिंदी सिनेमा में फिल्म ‘नीलकमल’ से की थी. ये फिल्म साल 1947 में आई थी. तब अभिनेता 23 साल के थे. वहीं इसके बाद उन्हें फिल्म ‘आग’ में देखा गया था. ये फिल्म 1948 में रिलीज हुई थी. इसमें उन्होंने केवल खन्ना नाम का मुख्य किरदार निभाया था. इसके अलावा वो इसके डायरेक्टर भी थे. ये उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म थी. इतना ही नहीं राज साहब आग के प्रोड्यूसर भी थे.
इस फिल्म में पंडित नेहरू को करना चाहते थे कास्ट
राज कपूर को साल 1951 की फिल्म ‘आवारा’ से गजब की लोकप्रियता मिली थी. इसे विदेशों में भी खूब पसंद किया था. बताया जाता है कि राज कपूर, पंडित नेहरू के फैन थे. वो अपनी फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं में’ (1957) जवाहरलाल नेहरू को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन, अपनी टीम के कहने पर पंडित नेहरू इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rozuwcb
Leave a Reply