Guess Who: इस एक्ट्रेस ने 20 मिनट के वसूले थे 9 करोड़ रुपये, बना चुकी हैं 550 करोड़ की दौलत
Guess Who: बॉलीवुड में इस एक्ट्रेस की गिनती आज के समय की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेस के रूप में होती है. वो एक्टिंग के मामले में तो टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं ही, वहीं अमीरी के मामले में भी वो टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. उनकी एक फिल्म के लिए किसी एक्टर के बराबर फीस होती है. जबकि वो तीन साल पहले आई एक फिल्म के लिए तो 9 करोड़ रुपये वसूल चुकी हैं. जबकि उन्होंने सिर्फ उस फिल्म में 20 मिनट के लिए काम किया था.
यहां बात हो रही है, लेडी सुपरस्टार आलिया भट्ट की. दिग्गज डायरेक्टर महेश भट्ट और एक्ट्रेस सोनी राजदान की बेटी आलिया भट्ट ने अपने 13 साल के एक्टिंग करियर में खास और बड़ा नाम कमा लिया है. इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों और दमदार किरदार से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है.
20 मिनट के रोल के मिले थे 9 करोड़
आलिया भट्ट की तीन साल पुरानी उस फिल्म का नाम है ‘आरआरआर’. इस पिक्चर में लीड रोल में साउथ के दो मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण नजर आए थे. एस एस राजामौली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में मार्च 2022 को दस्तक दी थी. फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने भी कैमियो किया था.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
वहीं इसका हिस्सा आलिया भट्ट भी थीं. आलिया ने इसमें सीता नाम का किरदार निभाया था. वो इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में करीब 20 मिनट के लिए नजर आई थीं. हालांकि छोटी सी भूमिका के लिए ही अभिनेत्री ने 9 करोड़ रुपये की तगड़ी फीस लेकर सभी को हैरान कर दिया था. लेकिन, एक्ट्रेस ने अपने अभिनय की छाप भी एक बार फिर से छोड़ी थी.
अरबों की मालकिन हैं आलिया
आलिया साल 2012 से बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर रही हैं. एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुकीं आलिया एक फिल्म के लिए 20 से 25 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. उनकी कमाई का जरिया फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट भी है. वो एक विज्ञापन के लिए 5 से 7 करोड़ रुपये तक वसूलती हैं. एक्ट्रेस अपने पति और बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर के साथ एक लग्जरी लाइफ जीती हैं. उनकी नेटवर्थ 550 करोड़ रुपये है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oBHpjLi
Leave a Reply