GST 2.0 के बाद मारुति सुजुकी की कारें हुईं सस्ती, दिवाली ऑफर्स से बढ़ी ग्राहकों की खुशियां
लोकप्रिय मारुति वैगन आर और सेलेरियो हैचबैक पर भी पेट्रोल और सीएनजी दोनों ट्रिम्स पर कुल ₹ 55,500 तक के डिस्काउंट मिल रहा है. इन ऑफर्स में स्पॉट डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज इंसेंटिव शामिल हैं.
भारत में त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है. 22 सितंबर 2025 से नए GST 2.0 लागू होने के साथ, भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने दिवाली से पहले अपने सभी मॉडलों पर आकर्षक छूट और एक्सचेंज ऑफर की घोषणा की है. जिसके तहत एरिना और नेक्सा डीलरशिप पर ₹ 65,000 तक की बचत हो सकती है.
चौथी जनरेशन की मारुति स्विफ्ट हैचबैक सेगमेंट में बेस्टसेलर बनी हुई है, जिसमें सभी सीएनजी वेरिएंट सहित MT L, MT V और Z, और AGS V और Z ट्रिम्स पर 43,750 रुपए तक की छूट है. मारुति डिज़ायर पर, ₹ 2,500 की मामूली छूट मिल रही है. वहीं, सब-4-मीटर एसयूवी मारुति ब्रेज़ा पर कुल ₹ 35,000 तक के लाभ उपलब्ध है. वहीं, अर्टिगा के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर कुल ₹ 25,000 की बचत हो रही है.
मारुति की ईको वैन, एम्बुलेंस वेरिएंट के लिए 2,500 रुपए से लेकर पेट्रोल और सीएनजी ट्रिम्स के लिए 30,500 रुपए तक की छूट के साथ उपलब्ध है , जबकि ईको कार्गो वेरिएंट पर 40,500 रुपए का लाभ मिल रहा है.
पहली बार कार खरीदने वालों के लिए, मारुति ऑल्टो K10 और S-प्रेसो की कीमतों में भारी कटौती की जा रही है. पेट्रोल और CNG वेरिएंट पर नकद छूट, एक्सचेंज ऑफर और स्क्रैपेज बोनस सहित ₹ 55,500 तक के लाभ के साथ आती है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mzY8qN9
Leave a Reply