GPay और PayTM पर अपनी पसंद से बनाएं UPI ID, बहुत आसान है तरीका
Custom UPI ID on GPay And Paytm: देश में डिजिटल पेमेंट का सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका UPI है, लेकिन अब तक ज्यादातर UPI ID मोबाइल नंबर से जुड़ी होती थी जिससे प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर खतरे बने रहते थे. इसी चिंता को दूर करने के लिए Google Pay और Paytm ने एक नया फीचर शुरू किया है. अब यूजर्स अपनी पसंद की कस्टम UPI ID बना सकते हैं और मोबाइल नंबर छिपा सकते हैं. यह सुविधा डिजिटल लेन-देन को और सुरक्षित बनाएगी. यहां हम अपनी पसंद की यूपीआई आईडी बनाने का तरीका बता रहे हैं.
नए फीचर में क्या है खास
ज्यादातर UPI ID सीधे मोबाइल नंबर से जुड़ी होती है जिससे साइबर अपराधियों को निजी जानकारी तक पहुंचने का खतरा रहता है. कस्टमाइज्ड UPI ID बनाने से यूजर का मोबाइल नंबर छिप जाएगा और ट्रांजैक्शन ज्यादा सुरक्षित होंगे. यह कदम डिजिटल पेमेंट में लोगों का भरोसा और बढ़ाएगा.
ऐसे बनाएं Paytm पर नई UPI ID
- Paytm ने यूजर्स को कस्टम UPI ID बनाने का आसान विकल्प दिया है.
- इसके लिए Paytm ऐप खोलकर प्रोफाइल सेक्शन में जाएं और UPI & Payment settings चुनें.
- वहां सभी लिंक्ड अकाउंट्स और आईडी की लिस्ट मिलेगी.
- अब Create a new UPI ID पर क्लिक करें.
- इसके बाद अक्षरों और अंकों को मिलाकर अपनी पसंद की नई आईडी सेट करें.
- आप बैकअप UPI ID भी बना सकते हैं, ताकि पेमेंट फेलियर की स्थिति न हो.
GPay पर भी मिलेगा कस्टम UPI का फायदा
Google Pay ने भी इसी तरह का फीचर जारी किया गया है. यानी यूजर मोबाइल नंबर की जगह खुद की बनाई UPI ID का इस्तेमाल कर सकेंगे. यह अपडेट प्राइवेसी को और मजबूत बनाएगा और लेन-देन को ज्यादा आसान और सुरक्षित अनुभव देगा.
UPI का यह नियम भी बदला
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI के नियम में भी बदलाव किया है. इसके तहत 1 अक्टूबर 2025 से P2P Collect Request सिस्टम को बंद किया गया है. इसका सीधा मतलब है कि अब कोई भी यूजर UPI पर Collect Request भेज या प्राप्त नहीं कर सकेगा. अब केवल डायरेक्ट ट्रांसफर ही संभव होगा. दरअसल Collect Request फीचर का दुरुपयोग फ्रॉडस्टर्स द्वारा किया जा रहा था. कई बार यूजर्स गलती से या धोखे में कलेक्ट रिक्वेस्ट को अप्रूव कर देते थे, जिससे उनके अकाउंट से पैसे कट जाते थे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/woAjDSc
Leave a Reply