Gorakhpur News: मैं उसे नहीं छोड़ सकती… प्रेमी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई बहन, भाई ने नहर में डुबा दिया
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक भाई ने अपनी सगी छोटी बहन को नहर के पानी में डुबा कर मार डाला है. इसके बाद उसकी लाश को खेत में फेंक कर थाने पहुंच गया. पुलिस को बताया कि मैंने अपनी बहन की हत्या कर दी है. उसका शव खेत में फेंक दिया है. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसकी बहन का अफेयर किसी युवक से चल रहा था और इस बात को लेकर उसने अपनी बहन को कई बार समझाया. लेकिन, वह मानने को तैयार नहीं थी. जिससे परेशान होकर उसने उसकी हत्या कर दी.
गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के भौंरीबारी गांव निवासी आदित्य यादव अपने एक भाई और दो बहनों के साथ रहता था. उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. वह भाई बहनों में सबसे बड़ा है. आदित्य की छोटी बहन 18 साल की नित्या यादव थी जो कि 12वीं की छात्रा थी. उसके पास के ही एक युवक से अफेयर हो गया. इस बात की जानकारी जब आदित्य को हुई तो उसने अपनी बहन को कई बार मना किया लेकिन वह नहीं मानी. जिस बात से नाराज भाई ने आज सोमवार को नहर में डुबोकर उसकी हत्या कर दी है.
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह जब वह धामिना नहर के पास पहुंची तो वहां उसके भाई ने उसे पड़कर नहर में डुबो दिया. जब वह मर गई तो उसकी लाश को धान के खेत में फेंक दिया. युवक ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. पूछताछ में उसने बताया कि पिछले 3 साल से उसकी बहन का अफेयर इलाके के ही एक युवक से चल रहा था. उसने कई बार उसे समझाया लेकिन वह नहीं मानी. उसने बताया कि पिता के बाद से घर का खर्चा वह मजदूरी करके चलाता था. मजदूरी करने के लिए बाहर भी जाता था, वह अपनी कमाई से अपने छोटे भाई को शहर में पढ़ा रहा है और दोनों बहनों की पढ़ाई का खर्चा भी वही उठाता था.
रात भर घर नहीं आई थी युवती
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि रविवार की रात को उसकी छोटी बहन नित्या घर से निकली थी और वह रात भर घर नहीं आई. काफी खोजने के बाद वह सोमवार को सुबह 9:00 बजे चौमुखा गांव के पास एक रेस्टोरेंट के पास मिली. भाई ने बताया कि वह रात में उसी लड़के के साथ थी, पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपनी बहन को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई.
लड़के को छोड़ने तैयार नहीं हुई बहन
इसके बाद वह बहन को समझाकर घर लाना चाह रहा था. लेकिन, उसकी बहन कहने लगी कि वह उस लड़के को नहीं छोड़ सकती है. इसके बाद उसने सुनसान जगह देखकर नहर के पास गाड़ी रोक ली. इसके बाद बहन की पिटाई की और उसे नहर के पानी में डुबोकर मार डाला. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. भाई को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ThBDzxi
Leave a Reply