Gopalganj News: बेड पर लेटे मरीज, नीचे भरा पानी… ये बिहार के मॉडल हॉस्पिटल का इमर्जेंसी वार्ड, पानी में तैरते स्ट्रेचर और मशीनें
बिहार के कई जिलों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है, कई जिलों में तो बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. राजधानी पटना से लेकर गोपालगंज, सीवान, छपरा, मोतिहारी जैसे जिलों में भारी बारिश की वजह से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. हाल ही में गोपालगंज के सरकारी अस्पताल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो कि चिंता बढ़ाने वाली हैं.
लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से हॉस्पिटल के हाल बेहाल हो गए हैं. हॉस्पिटल के अंदर सभी जगहों पर बारिश का पानी जमा हो गया है जिसकी वजह से डॉक्टरों, हॉस्पिटल स्टाफ और मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
गोपालगंज के सदर हॉस्पिटल में इमरजेंसी वार्ड में भारी बारिश की वजह से जलभराव हो गया है. हॉस्पिटल के ज्यादातर कमरे फिलहाल जलमग्न हैं. इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जहां पर मरीज बेड पर बैठे हैं और नीचे लबालब पानी भरा हुआ है. मरीजों के इलाज के लिए मंगवाई गई महंगी मशीनें भी पानी में डूब रही हैं लेकिन कोई उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने वाला नहीं है. वहीं हॉस्पिटल के गेट पर भी इतना पानी भरा है कि लोगों का अंदर आना-जाना भी दूभर हो गया है.
दो दिन से हो रही भारी बारिश की वजह से शहर के सभी नदी-नाले ऊफान पर बने हुए हैं. नालों का पानी सड़क पर भर गया है और यही पानी अब हॉस्पिटल के अंदर सभी कमरों में भर गया है. जहां पर भर्ती मजबूरी में अपने बेड से उठ भी नहीं पा रहे हैं. इतना ही नहीं पानी भरने की वजह से सारा मेडिकल कचरा भी पानी में तैरकर वार्डों में पहुंच रहा है. इससे रोगों के संक्रमण फैलने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है.
मरीजों ने लगाए आरोप
जिन लोगों के परिजन हॉस्पिटल में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं उन्होंने कहा है कि हॉस्पिटल में पानी भरने के दौरान हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. हॉस्पिटल में अगर पानी बाहर निकालने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाती तो हालात इतने बेकाबू नहीं होते. हल्की बारिश के दौरान भी हॉस्पिटल का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है. हालांकि बुरी खबर ये है कि मौसम विभाग ने अभी और भी बारिश होने की संभावना जताई है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TCWl9Jm
Leave a Reply