Goa Niwas: दिल्ली में ही गोवा जैसा स्वाद और वाइब, सब कुछ एक जगह
दिल्ली में मौजूद गोवा निवास कैंटीन, उन फ़ूड लर्वस के लिए एक अनोखी जगह है जो राजधानी छोड़े बिना गोवा के नेचुरल फूड्स का स्वाद चखना पसंद करते हैं. यहां आपको गोवा का असली, ऑथेंटिक स्वाद मिलता है. जैसे ही आप एंट्री लेते हैं तो यहां का माहौल आपको सीधे गोवा की याद दिला देगा. इसका आर्किटेक्चर पूरी तरह गोवा थीम पर बेस्ड है और हर डिटेल को उसी अंदाज में डिजाइन किया गया है. इंटीरियर में भी गोवा के एलिमेंट्स की झलक मिलती है, जो इसे और भी खास बनाते हैं.
खाने की बात करें तो यहां सी फूड के ढेरों ऑप्शन हैं. चिकन, मटन और खासतौर पर फिश थाली यहां बेहद लोकप्रिय है. खाने के अलावा, Goa निवास की वाइब भी बेहद खूबसूरत और रिलैक्सिंग है. यहां एक खास कोना भी है जिसे DVD सेक्शन की थीम पर सजाया गया है, जो रेस्टोरेंट को एक यूनिक टच देता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Bl8wZcX
Leave a Reply