Ghaziabad: हिस्ट्रीशीटर की पार्टी में शराब की बोतल के साथ दारोगा ने लगाए ठुमके, वीडियो आने के बाद हो गई कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां साहिबाबाद थाने के सीमा चौकी के प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोप है कि ये पुलिसकर्मी एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश इरशाद मलिक की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए और शराब पीते हुए डांस किया था. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
मामले में जिले के साहिबाबाद थाने के सीमा चौकी प्रभारी समेत और 3 सिपाहीयों को सस्पेंड कर दिया गया है. इन पर एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश की जन्मदिन पार्टी में हाथ में शराब लिए हुए डांस करने का आरोप लगा है. मामले का एक वीडियों भी सामने आया है. इस 22 सेकेंड के वायरल विडियो में बार में कुछ लोग डांस करते हुए नजर आ रहे है.
हिस्ट्रीशीटर की पार्टी में ड़ांस
इसमें एक सख्स साहिबाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी इरशाद मलिक है और उसके साथ डांस कर रहे पुलिसकर्मी सादी वर्दी में हैं. गाने पर थिरकते एक पुलिसकर्मी के हाथ में शराब की बोतल भी है. उनके पास में युवती भी डांस करते दिखाई दे रहीं हैं. बताया जा रहा कि ये लड़की बार बाला हैं.
हिस्ट्रीशीटर की पहचान इरशाद मलिक के नाम से हुई है. उसके खिलाफ दो गौकशी और 1 आर्म्स एक्ट सहित तीन मामले दर्ज हैं. वो स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर है. ऐसे शख्स की पार्टी में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी पुलिस विभाग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं.
जांच में जुटी अधिकारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए चोरों पुलसिकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंड हुए पुलिस कर्मियों में चौकी प्रभारी आशीष जादौन और उनके साथ तीन सिपाही, अमित, योगेश और ज्ञानेंद्र शामिल है. अधिकारियों ने वायरल वीडियों की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
मामले में बदमाश ने एक बार बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था. आरोप है कि इस बर्थडे पार्टी में मेहमानों के साथ चारों पुलिसकर्मी भी शामिल हुए थे. बताया यह भी जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर इरशाद चौकी इंचार्ज की स्कॉर्पियो कार भी चलाता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JlFLDp1
Leave a Reply