Gauri Khan Net Worth: शाहरुख की पत्नी की रईसी के आगे नहीं टिकती हैं कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस! ऐश्वर्या-दीपिका से भी ज्यादा है दौलत

Gauri Khan Net Worth: शाहरुख की पत्नी की रईसी के आगे नहीं टिकती हैं कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस! ऐश्वर्या-दीपिका से भी ज्यादा है दौलत

Gauri Khan Net Worth: बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर अभिनेताओं में से एक शाहरुख खान हाल ही में दुनिया के सबसे रईस अभिनेता बने हैं. रईसी के मामले में उन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड और भारत बल्कि दुनियाभर के एक्टर्स को पछाड़ दिया है. उनकी टोटल नेटवर्थ 12 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है. लेकिन, शाहरुख ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी गौरी खान भी बेहद अमीर हैं. अमीरी के मामले में वो ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण जैसी टॉप एक्ट्रेसेस से भी काफी आगे हैं.

शाहरुख खान और गौरी खान को बॉलीवुड के सबसे पावर कपल के रूप में देखा जाता है. जहां शाहरुख अपनी एक्टिंग के साथ ही अमीरी से भी सुर्खियों में बने रहते हैं, तो वहीं गौरी खान भी इस मामले में बिल्कुल पीछे नहीं हैं. कई बड़ी फिल्मी दिग्गजों से भी ज्यादा गौरी की संपत्ति है. चलिए जान लेते हैं कि आखिर शाहरुख की पत्नी कितनी अमीर हैं?

गौरी खान की नेटवर्थ

अपने पति शाहरुख खान की तरह गौरी खान फिल्म या एक्टिंग फील्ड से नहीं जुड़ी हुई हैं, लेकिन फिर भी वो काफी रईस हैं. वो पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. जबकि अब वो मुंबई में रेस्तरां भी चला रही हैं. हाल ही में उन्होंने मुंबई में एक रेस्तरां ‘टोरी’ की शुरुआत की थी. उनकी गिनती सक्सेसफुल बिजेनसवुमेन के रूप में होती हैं. इसके अलावा वो प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज की को-ओनर भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी टोटल नेटवर्थ 1600 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. वो सालाना 100 करोड़ तक कमा लेती हैं.

कई मशहूर हस्तियों का घर किया डिजाइन

इंटीरियर डिजाइनर के रूप में अपनी बड़ी और खास पहचान बना चुकीं शाहरुख की वाइफ गौरी ने अब तक कई मशहूर हस्तियों का घर डिजाइन किया है. इनमें रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर, मुकेश अंबानी, रोबेर्टो केवाली, जैकलीन फर्नांडिस और राल्फ लॉरेन जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

ऐश्वर्या-दीपिका की नेटवर्थ

ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण इन दोनों ही टॉप क्लास एक्ट्रेसेस की नेटवर्थ मिला ली जाए तब भी वो संपत्ति के मामले में गौरी खान का मुकाबला नहीं कर पाएंगी. दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ 500 करोड़ रुपये है. वहीं ऐश्वर्या के पास 900 करोड़ की दौलत है. वो भारत की दूसरी सबसे अमीर अभिनेत्री हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oGgeqOz