Gangster Kala Jatheri के 3 शार्प शूटर्स रंगदारी मांग रहे थे, पुलिस ने पिस्तौल समेत…!

दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर काला जठेड़ी गैंग के तीन शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर गैंग को बड़ा झटका दिया है. ये शूटर अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी काला जठेड़ी के लिए रंगदारी वसूलने और सुपारी किलिंग का काम करते थे. पुलिस ने इन्हें जनकपुरी में एक कारोबारी से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पकड़ा है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों में गुरप्रीत सिंह उर्फ सन्डो, गुरप्रीत सिंह उर्फ मन्नी और गुरजीत शामिल हैं. इनके पास से दो कंट्री मेड पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और दो स्कूटी बरामद हुई हैं. पुलिस के अनुसार, ये बदमाश 18 सितंबर की रात को हरिनगर के एक कॉफी शॉप में भी धमकी देने गए थे. जांच में पता चला है कि गुरप्रीत उर्फ अमित चंडोक पर 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि गुरप्रीत उर्फ मन्नी पर चार केस हैं. पुलिस आगे की जांच कर रही है. देखें वीडियो

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KTPoUCW