बिहार में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स (FMG) छात्रों ने इंटर्नशिप आवंटन में हो रही देरी के खिलाफ शुक्रवार को बिहार मेडिकल काउंसिल कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में FMGE परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके लगभग 300 विदेशी मेडिकल स्नातक डॉक्टर शामिल थे। छात्रों का कहना है कि विदेश से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की FMGE परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली है। उन्हें प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन भी मिल चुका है, लेकिन अनिवार्य एक वर्षीय इंटर्नशिप के लिए उन्हें लंबे समय से इंतजार करना पड़ रहा है। छात्र बोले- इंटर्नशिप सूची जारी होने में देरी से भविष्य का पता नहीं प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाया कि बिहार स्वास्थ्य विभाग और बिहार स्टेट मेडिकल काउंसिल (BCMR) ने अब तक इस मुद्दे पर कोई ठोस या संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। बार-बार संपर्क करने पर केवल मौखिक आश्वासन मिल रहे हैं, जबकि न तो कोई लिखित आदेश जारी हुआ है और न ही इंटर्नशिप काउंसलिंग के लिए कोई समय-सीमा तय की गई है। छात्रों ने बताया कि प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन केवल एक वर्ष के लिए मान्य होता है। इंटर्नशिप सूची जारी होने में देरी से उनका भविष्य अनिश्चित हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि देश के लगभग सभी राज्यों में FMGE छात्रों की इंटर्नशिप काउंसलिंग और आवंटन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन बिहार में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। छात्रों ने कहा कि इस अनिश्चितता के कारण उनका मानसिक तनाव बढ़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक इंटर्नशिप आवंटन को लेकर उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
https://ift.tt/I9WpQJj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply