Filmfare Awards: हां, वानखेड़े में है… बॉलीवुड के सामने करण जौहर ने उड़ाया शाहरुख खान का मजाक!

Filmfare Awards: हां, वानखेड़े में है… बॉलीवुड के सामने करण जौहर ने उड़ाया शाहरुख खान का मजाक!

Shah Kukh Khan Karan Johar Banter: फिल्म अवॉर्ड समारोह में कई बार सितारे एक दूसरे का मजाक उड़ाते नज़र आते हैं. कई बार होस्ट भी बोलते बोलते हद से आगे चले जाते हैं. हालांकि ज्यादातर मौकों पर ये सबकुछ हंसी मजाक का ही हिस्सा होता है. अब 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. स्टेज पर होस्ट शाहरुख खान और करण जौहर के बीच ऐसी बातचीत हुई की सभी हंसते हंसते लोट-पोट हो गए. इस बात-चीत में मोटापा कम करने की दवाई ओजंपिक्स और वानखेड़े जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल हुआ, जिसने ऑडियंस का ध्यान खींच लिया.

फिल्मफेयर को इस बार शाहरुख खान और करण जौहर भी होस्ट कर रहे थे. दोनों की बीच मजेदार बातें हुईं. रविवार को हुए इस समारोह में मजाक की शुरुआत शाहरुख खान ने की. उन्होंने कहा, “बहुत अलग लग रहे हो.” इसके जवाब में करण जौहर कहते हैं, “ज्यादा एक्सरसाइज करने लगा हूं आजकल.” ये बात उन्होंने अपने कम हुए वजन को ध्यान में रखते हुए कही.

दोनों के बीच हुई मजेदार बातें

इसके बाद शाहरुख खान मजाक करते हुए कहते हैं, “ओह तुम वर्कआउट कर रहे हो, क्या तुम ओजंपिक जाने की प्लानिंग कर रहे हे?” किंग खान ने जानबूझकर मजाक में वजन कम करने वाली दवा ओजंपिक का नाम लिया. इसके तुरंत बाद वो कहते हैं, “अरे, ओलंपिक्स.” करण यहां पर कुछ देर के लिए चुप हुए और फिर उन्होंने कहा, “हां, वानखेड़े में है ओलंपिक्स, आओगे?” करण ने इशारों में शाहरुख पर समीर वानखेड़े को लेकर तंज़ किया.

View this post on Instagram

A post shared by Filmfare (@filmfare)

करण दे चुके हैं दवा पर सफाई

करण का वजन कम होने पर आरोप लगे थे कि वो ओजंपिक दवाई ले रहे हैं. इस पर उन्होंने कुछ वक्त पहले एक्स पर एक पोस्ट भी किया था. उन्होंने लिखा था, “स्वस्थ रहना, अच्छा खाना और अपने पोषण चक्र को फिर से शुरू करना. और ओजंपिक को मिले क्रेडिट.”

शाहरुख का वर्कफ्रंट

किंग खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों अपनी अगली फिल्म किंग में बिज़ी हैं. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के जरिए सुहाना खान बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं. शाहरुख आखिरी बार फिल्म डंकी में नजर आए थे जो साल 2023 के दिसंबर में रिलीज़ हुई थी. फैंस उनकी किंगा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DA60RZN