Faridabad Shopkeeper Murder: फरीदाबाद में पुलिस के सामने दुकानदार की चाकू मारकर हत्या
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक दुकानदार को मामूली कहासुनी के बाद चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. यह सनसनीखेज वारदात बसेलवा कॉलोनी में हुई, जहां हमलावरों ने पुलिस की मौजूदगी में ही दुकानदार प्रवीण पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस की वैन पहुंचने के बावजूद बदमाश बेखौफ होकर हमला करते रहे. पुलिस ने मौके पर बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन घायल प्रवीण को कई चाकू लगे, जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में नामजद आरोपी राजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, राजा का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड है और वह मई 2025 में ही मारपीट के एक मामले में जेल से बाहर आया था.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/n0aro1S
Leave a Reply