Etawah News: इटावा नगर पालिका के क्लर्क ने नदी में कूद दी जान, सुसाइड नोट में चेयरमैन-ईओ पर लगाए गंभीर आरोप
उत्तर प्रदेश इटावा शहर के नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ लिपिक और कर्मचारी वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री राजीव यादव ने शुक्रवार सुबह यमुना नदी पुल से छलांग लगा दी. मौके पर उनकी मोटरसाइकिल और चप्पल मिली हैं. घर से बरामद सुसाइड नोट में उन्होंने समाजवादी पार्टी से नगर पालिका इटावा की चेयरमैन ज्योति गुप्ता, उनके पति व पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता उर्फ संटू, ईओ संतोष मिश्रा, पेशकार अतर सिंह, रिटायर्ड कर्मचारी सुनील वर्मा समेत एक अन्य पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं.
शुक्रवार सुबह राजीव यादव की बाइक और चप्पल नदी पुल के पास खड़ी मिलीं. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति ने पुल से छलांग लगाई है. सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे. फिलहाल एसडीआरएफ और क्षेत्रीय गोताखोरों की टीम लगातार नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन शाम तक उनका सुराग नहीं मिला.
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सिद्धार्थ यादव ने बताया कि मेरे एक दोस्त ने बताया कि तुम्हारे पापा की बाइक यमुना नदी पुल के पास खड़ी है. हम पहुंचे तो बाइक और चप्पल वहीं मिलीं. आसपास के लोगों ने कहा कि एक आदमी ने छलांग लगाई है. घर से मिला सुसाइड नोट साफ बताता है कि चेयरमैन और उनके ईओ समेत अन्य लोग लंबे समय से मेरे पिता को प्रताड़ित कर रहे थे. हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हैं कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो.
राजीव यादव 2002 को नगर पालिका में ज्वाइन हुए थे, और 31 अक्टूबर 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले थे. उनका प्रमोशन कई महीनों से अटका हुआ था. उन्होंने यह मामला हाईकोर्ट में उठाया, जहां से उनके पक्ष में आदेश आया. इसके बावजूद प्रमोशन नहीं दिया गया. इसके बाद उन्होंने कोर्ट में कंटेंप्ट केस दायर किया. इसी बीच, चेयरमैन ज्योति गुप्ता, उनके पति व ईओ पर आरोप है कि उन्होंने साजिशन झूठी जांच बैठाकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया.
क्या है मामला?
मामला सीधे समाजवादी पार्टी से जुड़े चेयरमैन दंपत्ति और एक अधिशाषी अधिकारी के खिलाफ है. इसलिए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव ने बताया यमुना नदी पुल से एक व्यक्ति के कूदने की सूचना पर प्रशासनिक टीम और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची है. गोताखोर लगातार तलाश कर रहे हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया, नगर पालिका कर्मचारी और बड़ी संख्या में समाजसेवी घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों में आक्रोश और चिंता दोनों दिखाई दिए. तीन महीने पहले भी नगर पालिका परिषद इटावा के सफाई निरीक्षक राजेश ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की थी. उस वक्त भी परिवार ने ईओ पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था. हालांकि तब पुलिस में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई थी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ynGcY6J
Leave a Reply