EPFO से इनाम में मिलेंगे पूरे 21000 रुपए, बस करना होगा ये काम
अगर आपके शब्दों में असर और सोच में है समझ है, तो EPFO की टैगलाइन बनाकर आप खुद को साबित कर सकते हैं. इस टैगलाइन में सामाजिक सुरक्षा, विश्वास और सशक्तिकरण का भाव होना चाहिए, क्योंकि यह मौका देश के करोड़ों कर्मचारियों की आवाज को शब्द देने का है.
प्रतियोगिता जीतने पर ना केवल आपको ₹21,000 तक का इनाम मिलेगा, बल्कि आपको मुख्यालय में होने वाले EPFO के स्थापना दिवस पर शामिल होने का मौका, फ्री ट्रेन टिकट और होटल में रुकने की सुविधा भी मिलेगी.
इस प्रतियोगिता में हर व्यक्ति सिर्फ एक बार भाग ले सकता है. मतलब ये कि आपकी एक लाइन ही निर्णायक होगी. प्रतियोगिता में तीन पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रथम पुरस्कार ₹21,000, द्वितीय पुरस्कार ₹11,000 और तीसरा पुरस्कार में ₹5,100 दिए जाएंगे.
इस प्रतियोगिता में आपको खुद की सोच और शब्दों से टैगलाइन बनानी है. अगर आपने ChatGPT या किसी और AI टूल से मदद ली, तो आपकी एंट्री रद्द कर दी जाएगी. मतलब, यह पूरी तरह से आपके दिमाग और दिल की परीक्षा है.
याद रखिए टैगलाइन केवल MyGov.in की वेबसाइट के जरिए जमा कर सकते हैं. किसी भी और माध्यम से भेजी गई टैगलाइन को स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए समय रहते, वेबसाइट पर जाएं और अपनी एंट्री सबमिट करें.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wq8HjdO
Leave a Reply