ED Raids in West Bengal: पश्चिम बंगाल में ईडी की 22 ठिकानों पर रेड, गणेश ज्वेलरी बैंक फ्रॉड मामले में कार्रवाई
पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़े बैंक फ्रॉड मामले में व्यापक कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार, ईडी ने राज्य भर में 22 ठिकानों पर सघन छापेमारी की है, जिसमें राजधानी कोलकाता के लगभग 10 ठिकाने भी शामिल हैं. यह कार्रवाई मुख्य रूप से गणेश ज्वेलरी से जुड़े बैंक धोखाधड़ी के एक मामले के संबंध में की जा रही है. इस मामले की जांच का दायरा केवल पश्चिम बंगाल तक सीमित नहीं है. ईडी की टीम ने इस घोटाले से जुड़े लिंक की तलाश में हैदराबाद और अहमदाबाद में भी एक-एक जगह पर छापेमारी की कार्रवाई को आगे बढ़ाया है. इन सभी स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी डिजिटल सबूतों और अन्य दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JZ53H2c
Leave a Reply