आगरा में डीवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता सहित दो अधिशासी अभियंताओं के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। प्रबंध निदेशक नितीश कुमार ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है। दोनों ने बिना प्रबंध निदेशक की अनुमति के जुर्माने की रकम को घटा दिया।
बाह में सौरभ अग्रवाल के यहां विभाग द्वारा छापेमारी की गई। बिजली चोरी पकड़ी गई। लोड का असेस्मेंट कर 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके विरोध में सौरभ अग्रवाल ने हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने विभाग को 16 लाख रुपये जमा कराकर लोड असेस्मेंट की दोबारा सुनवाई करने के आदेश दिए। तत्कालीन अधिशासी अभियंता रुद्रेश पांडेय ने लोड असेस्मेंट कम दिखाकर जुर्माना राशि 60 लाख रुपये से 30 लाख रुपये कर दी। इसी बीच उनका ट्रांसफर पू्ंर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में हो गया। उनकी जगह आए रोबिन सिंह ने भी घटाई गई जुर्माना राशि पर ही अनुमोदन ले लिया। जांच में पता चला कि रोबिन सिंह ने बिना प्रबंध निदेशक नितीश कुमार की अनुमति के अधीक्षण अभियंता दूधनाथ प्रसाद से अनुमोदन लिया था। जांच में अनियमितता सामने आई।
प्रबंध निदेशक ने गंभीरता से लेते हुए इस मामले में अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता का निलंबित कर दिया है। रुद्रेश पांडेय के लिए पूंर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को निलंबन की कार्रवाई के लिए लिखा गया है।
https://ift.tt/T5sw2Qf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply