Dussehra Celebration In Delhi/NCR : दिल्ली-एनसीआर के टॉप 5 दशहरा मेले, बच्चे से बड़े तक… हर किसी के लिए है बेस्ट
Dussehra Celebration In Delhi/NCR : हर साल दशहरा के दिन रावण का दहन किया जाता है. दिल्ली में दशहरा की एक अलग ही धूम देखने को मिलती है. इस दिन के लिए दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया जाता है. दिल्ली-एनसीआर में जगह-जगह पर दशहरा के मेले भी देखने को मिलते हैं, जहां बच्चों से लेकर बड़े तक खूब एंजॉय कर सकते हैं. इन मेले में झूलों के साथ फूड स्टॉल्स, गेम्स और कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. साथ ही रावण दहन का नजारा भी अद्भुत होता है.
अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और रावण दहन का अद्भुत नाजारा दिखाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. यहां हम आपको दिल्ली -एनसीआर की 5 ऐसी जगहें बताने जा रहे हैं, जहां बड़े दशहरा मेला का आयोजिन किया जाता है. आप यहां अपनी फैमिली के साथ खूब एंजॉय कर सकते हैं और रावण दहन देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Mahatma Gandhi Jayanti 2025: महात्मा गांधी के वो 5 अनमोल विचार, जो हमें जीने की राह दिखाते हैं
रामलीला मैदान
दिल्ली का सबसे बड़ा दशहरा मेला रामलीला मैदान में लगता है. यहां 9 दिन तक रामायण दिखाई जाती है और दसवें दिन रावण का दहन किया जाता है. ये दिल्ली का सबसे बड़ा और पुराना दशहरा मेला है, जहां दूर-दूर से लोग इसे देखने आते हैं. यहां रावण की सबसे बड़ी मुर्ती जलाई जाती है. बच्चों से लेकर बड़े तक झूलों, फूड्स और गेम्स का मजा ले सकते हैं. यहां आने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन चावड़ी बाजार है.
लाल किला मैदान
रामलीला मैदान की तरह है लाल किले के मैदान में भी काफी बड़ा दशहरा मेला लगता है. इस मेले को लव-कुश कमिटी द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स भी शिरकत करते हैं. यहां आप कई रावण दहन के साथ ही मजेदार फूड्स और फेरिस व्हीस का मजा ले सकते हैं. यहां पहुंचने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन लाल किला है.
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भी दहशरा की धूम देखने को मिलती है. यहां का मेला काफी पॉपुलर है और हजारों लोग यहां एंजॉय करने आते हैं. यहां आप स्टेज शो, फूड फेस्टिवल और आतिशबाजी का भी शानदार नजारा देख सकते हैं. फैमिली और फ्रेंड्स के साथ जाने के लिए ये मेला बेस्ट है. जेएलएन स्टेडियम यहां के लिए नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन है.
जनकपुरी रामलीला ग्राउंड
दशहरा मेला के लिए आप जनकपुरी रामलीला ग्राउंड भी जा सकते हैं. ये दिल्ली के सबसे बड़े दशहरा मेला में से एक है. इमें कई रंगारग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. रावण दहन के साथ ही कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला भी जलाया जाता है. यहां का माहौल आपका दिल जीत लेगा. तिलक नगर मेट्रो स्टेशन उतरकर आप यहां पहुंच सकते हैं.
द्वारका सेक्टर 10 डीडीए ग्राउंड
द्वारका सेक्टर 10 के DD ग्राउंड में दिल्ली का सबसे बड़ा दशहरा मेला लगता है. यहां आप कई चीजों का मजा ले सकते हैं. इस मेले में झूलों के साथ ही पारंपरिक डांस, म्यूजिक और झूलों का मजा लिया जा सकता है. फैमिली के लिए ये जगह एक दम बढ़िया है. यहां की नजदीकी मेट्रो स्टेशन द्वारका सेक्टर 10 है.
ये भी पढ़ें: Happy Maha Navami Wishes 2025: मां दुर्गा की महिमा अपरंपार है अपनों को भेजें महानवमी के शुभकामना संदेश
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AWtI08q
Leave a Reply