Durga Puja Sindoor Khela: दुर्गा पूजा में कैसे शुरू हुई सिंदूर खेला की परंपरा और क्या है इसका महत्व?
हिंदू धर्म में नवरात्रि और दुर्गा पूजा का बेहद खास महत्व होता है. इन दिनों लोग मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना करते हैं, इसके समापन के बाद विजय दशमी का पर्व मनाया जाता है. वहीं इस दिन बंगाल समेत देश के कई राज्यों में सिंदूर खेला की परंपरा निभाई जाती है. सिंदूर खेला के दिन विवाहित महिलाएं मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित करती हैं और फिर एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर अपने अखंड सौभाग्य तथा पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. धार्मिक कथाओं के अनुसार, इस परंपरा की शुरुआत लगभग 450 साल पहले पश्चिम बंगाल में हुई थी. यह माना जाता है कि मां दुर्गा नवरात्रि के दिनों में अपने मायके आती हैं और विजयादशमी पर विदा होते समय महिलाएं उन्हें सिंदूर चढ़ाती हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uQIBcWy
Leave a Reply