Durga Puja Pandals in Mumbai: मुंबई के प्रसिद्ध दुर्गा पूजा पंडाल, जहां देखने को मिलता है भव्य नजारा

Durga Puja Pandals in Mumbai: मुंबई के प्रसिद्ध दुर्गा पूजा पंडाल, जहां देखने को मिलता है भव्य नजारा

Durga Puja Pandals in Mumbai: नवरात्रि की धूम देश के हर कोने-कोने में देखने को मिलती है. ये सिर्फ एक पर्व नहीं बल्कि जश्न का एक मौका भी है. गरबा नाइट से लेकर दुर्गा पूजा तक…नवरात्रि में हर तरफ धूम-धाम देखने को मिलती है. कोलकाता में तो दुर्गा पूजा का पर्व काफी ग्रैंड तरीके से मनाया जाता है. लेकिन भारत के बाकी राज्य भी इस खास मौके को उतनी ही श्रद्धा से मनाते हैं. इसमें मायानगरी मुंबई का नाम भी शामिल है. कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल तो देशभर में प्रसिद्ध हैं. लेकिन मुंबई में भी इसकी एक अलग धूम देखने को मिलती है.

दुर्गा पूजा के खास मौके पर मुंबई भी अलग चमकती है. मुंबई के दुर्गा पूजा पंडालों में कला, संस्कृति और आधुनिकता का अनोखा संगम देखने को मिलता है. मां दुर्गा की बड़ी-बड़ी मूर्तियां, खूब साज-सजावट और रोशनी से चमचाते ये पंडाल देखने लायक होते हैं. चलिए आज आपको बताते हैं मुंबई के ऐसे ही प्रसिद्ध पंडालों के बारें में, जहां जाकर आप मां दुर्गा का आशीर्वाद ले सकते हैं और नवरात्रि के रंग में रंग सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Durga Puja Pandals in Kolkata: ये हैं कोलकता के सबसे प्रसिद्ध दुर्गा पूजा पंडाल, देखने लायक होता है नजारा

बॉम्बे दुर्गाबारी समिति का पंडाल

बॉम्बे दुर्गाबारी समिति हर साल दुर्गा पूजा पंडाल आयोजित करती है, जो काफी ग्रैंड होता है. इस मुंबई की सबसे पुरानी समिति है, जिसकी शुरुआत साल 1930 में हुई थी. इस पंडाल की साज-सजावट बेहद खूबसूरत होती है. माहौल भी एक दम फ्रेंडली. यहां आकर आपको बिल्कुल कोलकाता की फील आएगी. यहां आएं तो संधि पूजा का हिस्सा जरूर बनें.

Mumbai Durga Puja

नॉर्थ बॉम्बे सर्वजनिन दुर्गा पूजा

अगर आप नॉर्थ मुंबई में रहते हैं तो नॉर्थ बॉम्बे सर्वजनिन के दुर्गा पूजा पंडाल का हिस्सा बन सकते हैं. ये पंडाल अपनी भव्यता के लिए जाना जाता है, जहां हजारों की ताकत में श्रृद्धालु आते हैं. इतना ही नहीं यहां बॉलीवुड के भी कई सितारें शिरकत करते हैं, जो इसकी रौनक को और बढ़ा देते हैं. एक बार इस पंडाल का अनुभव जरूर लें.

Mumbai Durga Puja 2025

नोतुनपल्ली सर्वजनिन दुर्गा पूजा

अगर आप मुंबई में कोलकाता वाली फील लेना चाहते हैं तो बांद्रा के इस पंडाल में जा सकते हैं. यहां का माहौल काफी सुखमय होता है. इस पंडाल में कई सास्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. साथ ही शाम को रबिंद्र संगीत की महफिल सजती है. ये मुंबई के बेहतरीन दुर्गा पूजा पंडाल में से एक है.

Durga Puja 2025

लोखंडवाला दुर्गात्सव

अंधेरी का लोखंडवाला दुर्गोत्सव अपनी अलग थीम और भव्य मूर्तियों के लिए जाना जाता है. ये मुंबई के सबसे प्रसिद्ध पंडालों में से एक है. यहां आपको म्यूजिक, नृत्य और फूड्स सबकुछ मिलेगा. सबसे खासबात यहां आप बॉलीवुड सितारों का भी दीदार कर सकते हैं.

बाल्कनजी बारी पूजा

सांताक्रूज में आयोजित होने वाला बाल्कनजी बारी पूजा पंडाल बॉलीवुड सितारों का फेवरेट हैं. यहां की भव्यता, साज-सजावट और रोनक आपका दिल जीत लेगी. ये पंडाल काफी बड़ा होता है और अपनी भव्य मूर्तियोंके लिए जाना जाता है. यहां आएं तो सांस्कृतिक कार्यक्रम और भोग प्रसाद का लुत्फ उठाना न भूलें.

ये भी पढ़ें: Durga Puja 2025: आदिशक्ति का विराट रूप, स्टील की प्रतिमाकोलकाता का सबसे अनोखा दुर्गा पंडाल

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RJbA2y9