Durga Puja: दुर्गा पूजा में बेटे-बेटी संग पहुंचीं काजोल, रानी मुखर्जी और अयान ने भी की शिरकत
79th North Bombay Sarbojanin Durga Puja 2025: देशभर में इन दिनों शक्ति के पर्व नवरात्रि की धूम मची हुई है. बॉलीवुड सेलेब्स भी मातारानी की भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड की दो मशहूर अदाकाराएं काजोल और रानी मुखर्जी ने भी दुर्गा पूजा में हिस्सा लाया.
काजोल अपनी बेटी नीसा और बेटे युग के साथ दुर्गा पूजा में पहुंची थीं. वहीं रानी ने भी दुर्गा पूजा में हिस्सा लिया. जबकि डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी इस दौरान नजर आए. रानी मुखर्जी, काजोल और अयान मुंबई में नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा में शामिल हुए. काजोल ने पहले और फिर दूसरे दिन भी माता रानी के दरबार में हाजिरी लगाई.
मुंबई में नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा का बीते 78 सालों से आयोजन हो रहा है. वहीं इस बार इसका 79वां साल है. इसके दूसरे दिन बॉलीवुड के नामी चेहरे मां के दर्शन के लिए पहुंचें थे.
जानकारी के मुताबिक यहां हर दिन लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं और माता रानी का दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं. नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा को मुंबई की सबसे पुरानी और दुनिया की सबसे बड़ी दुर्गा पूजाओं में से एक के रूप में जाना जाता है.
काजोल इस उत्सव में अपनी बेटी नीसा और बेटे युग देवगन के साथ पहुंची थीं. वहीं काजोल की छोटी बहन और एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी को भी देखा गया. काजोल साड़ी में पहुंची थीं. वहीं उनकी बेटी नीसा ने सलवार सूट कैरी किए थे. जबकि बेटे युग व्हाइट पायजामा और नीले रंग के कुर्ते में नजर आए.
रानी की बात करें तो रानी देवी के दर्शन के लिए व्हाइट कलर की साड़ी में पहुंची थीं. इस मौके पर रानी, काजोल और तनीषा ने साथ में भी तस्वीरें खिंचवाई. वहीं रानी और काजोल ने माता रानी की मूर्ति के सामने बैठकर भी पोज दिए. फैंस को कजिन सिस्टर्स का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
'ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1 शिवा', 'वॉर 2' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके डायरेक्टर अयान मुखर्जी सफेद कुर्ता पायजामा में दुर्गा पूजा में शामिल हुए थे. उन्होंने अपनी दोनों कजिन सिस्टर्स काजोल और रानी के साथ माता रानी की मूर्ति के सामने तस्वीरें क्लिक कराईं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RzqM2UX
Leave a Reply