Durga Ashtami Wishes 2025: मां दुर्गा आए आपके द्वार… दुर्गा अष्टमी के शुभकामना संदेश, 30 प्लस कोट्स और मैसेज

Durga Ashtami Wishes 2025: मां दुर्गा आए आपके द्वार… दुर्गा अष्टमी के शुभकामना संदेश, 30 प्लस कोट्स और मैसेज

Durga Ashtami Wishes & Quotes 2025: इस बार 30 सितंबर को दुर्गा अष्टमी मनाई जाएगी. यह दिन नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव का आठवां दिन होता है. अष्टमी को देवी दुर्गा का एक प्रमुख दिन माना जाता है, इस दौरान हवन और कन्या पूजन किया जाता है. जिसके बाद कई लोग अपना व्रत खोलते हैं. सभी लोगों में भक्ति के साथ ही उत्साह देखने को मिलता है. माता रानी के मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भिड़ देखी जाती है. नवरात्रि के नौ दिन भक्त एक दूसरे को शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं और स्टेटस लगाते हैं.

आप भी नवरात्रि के इस पावन दिन पर अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को यहां दिए गए कोट्स और मैसेज के जरिए अष्टमी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं, जिसे देखकर उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते… दुर्गाष्टमी 2025 की शुभकामनाएं.

  • मां दुर्गा का आशीर्वाद मिले सदा आपको, जीवन में न आए कभी कोई बुरा साया, हर कदम पर साथ हो मां का आशीर्वाद. अष्टमी की आपको ढेरों शुभकामनाएं!
  • मां के चरणों में होता है सुख और शांति का वास, उनकी पूजा से मिटते हैं सारे दुख. अष्टमी पर करें हम मां का गुणगान, हर दिल में बसी रहे मां की पहचान.
  • शेरावाली मां का जब साथ होता है, हर राह पर उजाला ही उजाला होता है. अष्टमी पर मां की कृपा आपके ऊपर बरसे, हर दुख और तकलीफ दूर हो जाए. अष्टमी की शुभकामनाएं!
  • दुर्गा मां का जब सजता दरबार, होती हैं चारों तरफ खुशियां अपार. अष्टमी पर मां से यही कामना है. आपका हर काम हो जाए सफल. नवरात्रि की शुभकामनाएं!
  • मां का पर्व लेकर आए नवरात्रि, सज गया है घर आस्था के रंग में. करो मां की भक्ति, पाओ वरदान, हर दिन हो रोशन मां के संग में. हैप्पी नवरात्रि!
  • नवदुर्गा का आज है दिन खास, मां पूजा से मिलता है सबको सुख अपार. आपकी झोली में मां दे खुशियां हजार. दुर्गा अष्टमी की हो ढेरों बधाई!
  • दुर्गा अष्टमी पर भक्तों को मां से मिलते हैं वरदान. जो करे मां की सच्चे मन से सेवा, मां देती है उसे वरदान. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • लाल चुनरी ओढ़े मां आए द्वार, देने अपने भक्तों को आशीर्वाद. अष्टमी का ये पावन त्यौहार, लाए जीवन में खुशियां बेशुमार. अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
    Durga Ashtami Wishes 2025
  • शक्ति का रूप है मां दुर्गा, देती हैं भक्तों को वरदान, अष्टमी पर मां को करें नमन, उनके चरणों में ही सारा जहान है. हैप्पी नवरात्रि!
  • “ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते॥” नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • मां दुर्गा की आराधना का पर्व है आया, हो रहा है हर ओर मां के भजन का गुणगान, अष्टमी के इस शुभ दिन की शुभकामनाएं!
  • मां दुर्गा आए आपके द्वार, साथ लाए खुशियां अपार. अष्टमी के इस पावन अवसर पर, पूरे हो आपके जीवन के हर विचार. अष्टमी के पावन पर्व की शुभकामनाएं!
  • मां दुर्गा का वास हो आपके घर में, दीप जले हर राह और हर सफर में. अष्टमी लाए सुख आपके जीवन में. आपको मिले हर कदम पर मां का प्यार. जय माता दी
  • मां की महिमा की नहीं कोई सीमा है, मिलता है उनसे प्यार अपार. अपने आप को करें मां को समपर्ण, हर दिन हो सुंदर, हर पर को जाए मधुर. नवरात्रि की शुभकामनाएं!
  • जय माता की गूंजे हर द्वार, अष्टमी लाए हर किसी के जीवन में बहार. भक्ति में लीन हो ये सारा संसार, मां के नाम से मिटे आपके जीवन में सब विकार. हैप्पी नवरात्रि!
  • मां की कृपा से बदलें आपके नसीब इस बार, हर दुख हो जाए अब दुर. मिले सुख अपार. जीवन में हो जाए खुशियों की बरसात. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • लाल चुनरिया माता रानी की लहराए, हर घर में हो रही है मां की जय-जयकार, अष्टमी का ये पावन दिन अपने साथ लाएं मां की कृपा अपार. नवरात्रि की शुभकामनाएं!
  • मां दुर्गा शक्ति का है रूप, भक्तों का हर लेती हैं हर संकट. मां करें हर मनोकामना पूरी आपकी आज. दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व की शुभकामनाएं!
  • मां के चरणों में मिले सुख-शांति, उनके बिना अधूरा है मेरा संसार. अष्टमी का यह पावन पर आपके जीवन में लाए सुख और समृद्धि. जय माता दी
  • अष्टमी पर मां से आपको ये वरदान मिले, बस आप दिल से मां का नाम लें. जय माता दी
  • अष्टमी की हो सबको बधाई, हर घर में हो मां लक्ष्मी और दुर्गा की परछाई. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • अष्टमी का ये दिन है पावन, मां करे आपकी हर मनोकामना पूरी. आपको मिल जीवन में हर सुख. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • मां का दामन है सबसे प्यारा, उनके बिना कौन हमारा. अष्टमी पर बस मां से यही दुआ है, हर पल बना रहे उनका आशीर्वाद सभी पर.
  • धूप दीप से करें मां को प्रसन्न, हर घर में बजे अब भक्ति के भजन, अष्टमी आपके जीवन में लगाए खुशियों की सौगात. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
    Can We Do Navratri Without Fasting
  • जय मां दुर्गा का गूंजे हर द्वार, अष्टमी लाए जीवन में बहार. भक्ति में लीन हो ये सारा संसार, मां का नाम लो और मिटे हर विकार. नवरात्रि की शुभकामनाएं!
  • मां की कृपा से बदलते हैं नसीब, हर दुख हो जाता है दूर. अष्टमी पर मां को करें याद, जीवन में भर जाए खुशियां अपार. नवरात्रि की शुभकामनाएं!
  • शक्ति, भक्ति और श्रद्धा की है बात, मां दुर्गा करें सब पर खुशियों की बरसात. अष्टमी पर मां को करें नमन, उनसे बड़ा नहीं कोई भी और है जीवन में. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • मां दुर्गा के चरणों में सुख है, नवरात्रि का ये पावन दिन है. खुशियों से भर दे हर एक दिल. जय माता दी
  • नवरात्रि आई, संग मां का प्यार लाई. खुशियां बांटे, हर दुख को दूर करें. मां दुर्गा की महिमा अपार है. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • मां दुर्गा की छवि मन में बसाएंगे, नवरात्रि में उनके द्वार जरूर जाएंगे. सुख और शांति का वरदान पाएंगे, हर दिन पर्व जैसा मनाएंगे. नवरात्रि की शुभकामनाएं!
  • रंग-बिरंगे फूलों से सजा हो आंगन, मां के चरणों में होता है प्रेम का संगम. नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर, आपको मिले मां का आशीर्वाद. जय माता दी
  • आओ मिलकर सभी करें मां की पूजा, हमारे जीवन को मिले एक दिशा. नवरात्रि के ये नौ दिन पावन, मां दुर्गा का हो आशीर्वाद हमेशा आपके साथ. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • नवरात्रि की बेला आई है, मां दुर्गा का आशीर्वाद साथ लाई है. संकट हर लें जाएं ये दिन, हर मन में नए उमंग छाई है. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • मां की छाया में जीवन सफल हो, नवरात्रि में हर किसी की मनोकामना पूरी हो जाए. जय माता दी
  • मां दुर्गा की महिमा अपार है, नवरात्रि में मिलता सबका मां का प्यार और आशीर्वाद है. मां इस नवरात्रि हर किसी के घर में खुशियां बरसाए. आपको नवरात्रि की शुभकामनाएं!

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wuWAqVm