विंग कमांडर नमांश स्याल, जिनकी हाल ही में दुबई एयर शो के दौरान तेजस फाइटर जेट दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, उन्हें रविवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
भारतीय वायु सेना के इस बहादुर पायलट का पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव पटियालकर कांगड़ा लाया गया, जहां उनके परिवार और गांववालों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार किया गया। विंग कमांडर नमांश स्याल की शहादत शुक्रवार को हुए इस विमान हादसे में हुई थी।
इसे भी पढ़ें: न्याय व्यवस्था को गति देने की तैयारी, क्या है सुप्रीम कोर्ट के होने वाले नए CJI सूर्यकांत का ‘फास्ट ट्रैक’ एजेंडा
पत्नी का भावुक क्षण
अंतिम संस्कार के दौरान, उनकी पत्नी विंग कमांडर अफशां स्याल, जो स्वयं भी एक वायु सेना अधिकारी हैं, ने अपने पति को अंतिम सैल्यूट दिया। इस भावुक क्षण का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह आंसू रोकते हुए अपने पति को श्रद्धांजलि देती दिख रही हैं। नमांश के परिवार में अब उनकी पत्नी और पांच साल की बेटी हैं।
इसे भी पढ़ें: Trinamool Congress विधायक हुमायूं कबीर का ‘बाबरी मस्जिद’ निर्माण का ऐलान, क्या फिर सुलगेगा पुराना घाव?
वायु सेना ने दी श्रद्धांजलि
भारतीय वायु सेना ने विंग कमांडर स्याल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह समर्पित फाइटर पायलट और बेहतरीन पेशेवर थे।
आईएएफ ने जारी बयान में कहा, ‘विंग कमांडर स्याल ने पक्के इरादे, असाधारण कौशल और कर्तव्य की गहरी भावना के साथ देश की सेवा की। वायु सेना इस गहरे दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ी है और उनकी हिम्मत, लगन और सम्मान की विरासत का सम्मान करती है। उनकी सेवा को हमेशा याद किया जाएगा।’ अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में गांववाले भी इकट्ठा हुए, जिन्होंने उनके अचानक चले जाने पर दुख व्यक्त किया।
https://ift.tt/eEqAOM2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply