शेखपुरा के नए जिलाधिकारी (डीएम) शेखर आनंद ने पदभार संभालने के दूसरे दिन गुरुवार को एक्शन लिया। उन्होंने जिले के सभी प्रखंडों में बने पुस्तकालय भवनों के संचालन और उनकी वर्तमान स्थिति की जांच के आदेश दिए। इसके लिए जिला स्तर के 12 अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित कर जांच के लिए भेजा गया है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आर्य गौतम ने बताया कि जिला पंचायत राज कार्यालय से जानकारी मिली थी कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और वे सभी चालू स्थिति में हैं। इसी जानकारी के आलोक में डीएम ने औचक निरीक्षण के माध्यम से इसका सत्यापन कराने का निर्णय लिया। पुस्तकालय भवनों के संचालन की स्थिति और गुणवत्ता की जांच के निर्देश डीएम ने अपने आदेश में सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने आवंटित पंचायत में जाकर पुस्तकालय भवनों के संचालन की स्थिति और गुणवत्ता की जांच करें। जांच के दौरान पाई गई कमियों और अनियमितताओं का स्पष्ट उल्लेख करने को कहा गया है। सभी जांच दल को आज देर शाम तक अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपनी होगी। गठित जांच दल में शेखपुरा प्रखंड के लिए परियोजना पदाधिकारी प्रशांत कुमार और जिला विकास पदाधिकारी आर्य गौतम को गवय, मेहुस, गगरी, लोदीपुर, कैथवां और कुसुम्भा की जिम्मेदारी दी गई है। बरबीघा प्रखंड के लिए जिला उद्यान पदाधिकारी अनिल कुमार और जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेन्द्र कुमार को पिंजड़ी, तेउस, पांक, जगदीशपुर और सामस बुजुर्ग का निरीक्षण करने भेजा गया है। इन अधिकारियों को सौंपी गई जांच की जिम्मेदारी अरियरी प्रखंड में महाप्रबंधक (उद्योग) सुजात और जिला योजना पदाधिकारी आशीष कुमार पांडेय को चोरदरगाह, चोरवर, कसार, ऐफनी, हजरतपुर और सनैया की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चेवाड़ा प्रखंड में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्वेता कौर और अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सरोज पासवान को सियानी, चकन्द्रा, लोहान, छठियारा, एकरामा और लहना में स्थित पुस्तकालयों की जांच का जिम्मा दिया गया है। शेखोपुरसराय प्रखंड में जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा और जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार को पांची, मोहब्बतपुर, अंबारी, ओनामा और बेलाव में जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
https://ift.tt/bew2Hpv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply