DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

DM आनंद शर्मा ने साइंस एग्जिबिशन का शुभारंभ किया:मधुबनी में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत जिला स्तरीय/प्रखंड स्तरीय कॉम्पटीशन

मधुबनी के नगर भवन में बुधवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान प्रदर्शनी सह जिला स्तरीय/प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शिक्षा, विज्ञान और नवाचार से जुड़े कई अधिकारी, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। डीएम आनंद शर्मा ने प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न मॉडल और प्रोजेक्ट का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यार्थियों से सीधे संवाद कर उनके विचारों, प्रयोग की विधि और उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। रचनात्मकता, कल्पनाशीलता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना जिलाधिकारी ने छात्रों की रचनात्मकता, कल्पनाशीलता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में नवाचार की भावना विकसित करते हैं और भविष्य के वैज्ञानिकों, अभियंताओं और शोधकर्ताओं को दिशा प्रदान करते हैं। इस विज्ञान प्रदर्शनी के मुख्य विषय “विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार”, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), क्वांटम युग की आगत: संभावनाएं और चुनौतियां तथा प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग रहे। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रोजेक्ट्स में समाजोपयोगी नवाचार, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल तकनीक, स्वास्थ्य, ऊर्जा और स्मार्ट समाधान जैसे विषयों को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया। विज्ञान हमें सोचने और जीतने की देता है ताकत जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रखते हुए प्रयोगात्मक और खोजपरक शिक्षा से जोड़ना है। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों की जिज्ञासा को प्रोत्साहित करने और उन्हें प्रश्न पूछने तथा नए समाधान खोजने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि विज्ञान हमें सोचने और जीतने की ताकत देता है, और यह हमारे जीवन में हर पल आवश्यक है। कार्यक्रम में कक्षा 6 से 8 और 9 से 12 वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। चयनित उत्कृष्ट प्रोजेक्ट्स को आगामी स्तरों (प्रखंड/जिला/राज्य स्तर) पर भेजे जाने की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर एडीएम मुकेश रंजन, उप निदेशक जनसंपर्क परिमल कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नितेश कुमार पाठक, डीपीओ सर्व शिक्षा, डीपीओ मध्याह्न भोजन सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।


https://ift.tt/ETXZIiU

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *