DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

DK Shivakumar का P Vijayan को दो टूक: सच्चाई जाने बिना Karnataka के मामलों में दखल न दें

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को बेंगलुरु में अतिक्रमणग्रस्त जमीनों पर अतिक्रमण हटाने के मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन के अनावश्यक हस्तक्षेप की कड़ी आलोचना की। सदाशिवनगर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिनारयी विजयन जैसे वरिष्ठ नेताओं ने मामले की सच्चाई जाने बिना इस पर टिप्पणी की है। जिस जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है, वह एक कचरा गड्ढा था। इस वजह से इलाके में स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: Karnataka में CM पद पर खींचतान! सिद्धारमैया, डीके के बाद परमेश्वर ने भी ठोका दावा, समर्थकों ने भी भरी हुंकार

डीके शिवकुमार ने कहा कि हममें भी इंसानियत है और हमने उन्हें दूसरे इलाकों में जाने का मौका दिया था। पिनारयी विजयन जैसे नेताओं को ऐसे मामलों में दखल नहीं देना चाहिए। भू-माफिया झुग्गियां बनाकर बाद में उस जमीन पर कब्जा कर लेते हैं; हम ऐसा नहीं होने देंगे। अगर पात्र लोग हैं तो हम राजीव गांधी योजना के तहत घर देने को तैयार हैं। उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री को जवाब देते हुए कहा कि कर्नाटक सरकार बेंगलुरु में ‘बुलडोजर राज’ चला रही है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारे यहां बुलडोजर वाली संस्कृति नहीं है। मैं पिनारयी विजयन से अपील करता हूं कि वे इस तरह की बातें न करें। हम शहर के बीचोंबीच स्थित सरकारी जमीन की रक्षा कर रहे हैं। हम इस संबंध में केरल में अपने पार्टी नेताओं को संदेश भेजेंगे। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु अन्य शहरों जैसा नहीं है; यहां झुग्गी-झोपड़ियां इतनी ज्यादा नहीं हैं। यह कृष्णा बायरे गौड़ा का निर्वाचन क्षेत्र है और उन्होंने इस बारे में अधिकारियों से बात की है। इसका अल्पसंख्यकों से कोई लेना-देना नहीं है। अगर कोई वाकई प्रभावित है, तो हम उन्हें कहीं और आवास उपलब्ध कराएंगे। मुख्यमंत्री और आवास मंत्री जमीर अहमद के नेतृत्व में हमारी सरकार ने राज्य में गरीबों के लिए लाखों घर बनाए हैं।
 

इसे भी पढ़ें: फॉक्सकॉन रोजगार पर श्रेय की जंग: राहुल गांधी ने सराहा, वैष्णव ने ‘मेक इन इंडिया’ को दिया श्रेय

पिनारयी विजयन के बयान के मद्देनजर विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “ये सभी बयान और विरोध प्रदर्शन राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं। उन्हें तथ्यों को जाने बिना हमारे राज्य के मामलों पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। आगामी केरल चुनावों को देखते हुए यह एक राजनीतिक हथकंडा है।”


https://ift.tt/e68bGiw

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *