Diwali Gold & Silver Price Prediction 2025: दीवाली पर कितने होंगे सोने चांदी के दाम, जानें एक्सपर्ट की राय

दिवाली और धनतेरस के festive season से पहले सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है. विशेषज्ञों के अनुसार, पिछले तीन सालों से सोने के भाव बढ़ रहे हैं, जिसमें 2023 में 13% और 2024 में 27% की वृद्धि दर्ज की गई है, जो कुल मिलाकर 53-54% की बढ़ोतरी है. Wealth के डायरेक्टर अनुज गुप्ता और विशेषज्ञ सुमित गर्ग ने TV9 भारतवर्ष के साथ बातचीत में बताया कि भू-राजनीतिक चिंताओं, अमेरिकी सरकार के शटडाउन और टैरिफ से जुड़े मुद्दों के कारण सोने और चांदी की कीमतों में यह उछाल आया है. चीन और भारत जैसे बड़े देश भी अपने स्वर्ण भंडार लगातार बढ़ा रहे हैं, जिससे मांग और बढ़ गई है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OjIVyUz