Diwali 2025: दिवाली के दिन करें तुलसी के ये उपाय, दूर होगी आर्थिक तंगी!

Diwali 2025: दिवाली के दिन करें तुलसी के ये उपाय, दूर होगी आर्थिक तंगी!

Diwali 2025: हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन दिवाली का त्योहार बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. इस दिन घरों में दीपक जलाए जाते हैं. साथ ही माता लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि दिवाली के दिन माता लक्ष्मी के पूजन से जीवन में सुख-शांति रहती है. सुख-सौभाग्य बढ़ता है. साथ ही माता के आशीर्वाद से धन प्राप्ति के रास्ते खुलते हैं.

दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश पूजन के साथ-साथ माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष उपाय भी किए जाते हैं, जिनका बहुत महत्व है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन तुलसी के उपाय करने से आर्थिक तंगी दूर होती है. साथ ही जीवन में खुशहाली आती है. ऐसे में आइए जानते हैं दिवाली के दिन तुलसी के जुड़े उपायों के बारे में.

दिवाली कब है? (Diwali 2025 Kab Hai)

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि की शुरुआत 20 अक्टूबर को 03 बजकर 44 मिनट पर हो रही है. वहीं, इस तिथि का समापन 21 अक्टूबर को 05 बजकर 54 पर होगा. ऐसे में इस साल दिवाला का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

दिवाली के दिन तुलसी के उपाय (Diwali Par Tulsi Ke Upay)

तुलसी के पास दीपक जलाएं

दिवाली के दिन तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाना चाहिए. साथ ही पौधे की परिक्रमा करनी चाहिए. इस उपाय को करने से माता लक्ष्मी की कृपा होती है, जिसके प्रभाव से आर्थिक तंगी दूर होती है. साथ ही जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती.

तुलसी की पूजा

दिवाली के दिन तुलसी की पूजा बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस दिन सुबह स्नान करने के बाद तुलसी की पूजा करनी चाहिए. तुलसी माता को सुहाग की चीजें चढ़ानी चाहिए. फिर उन चीजों को किसी सुहागिन महिला को दान दे देना चाहिए. ऐसा करने से दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं.

तुलसी में गंगाजल

दिवाली के दिन जल में थोड़ा गंगाजल मिलाकर तुलसी को चढ़ाना चाहिए. साथ ही तुलसी के मंत्रों का जाप करना चाहिए. इस उपाय को दिवाली के दिन करने से शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं. साथ ही माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से रुके हुए काम पूरे होते हैं.

ये भी पढ़ें:Ahoi Ashtami 2025: अहोई अष्टमी के दिन करें इस कथा का पाठ, मिलेगा संतान की रक्षा का आशीर्वाद!

Disclaimer:इसखबरमें दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहींकरताहै.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2ZufwBz