Diwali 2025 kab hai: 20 या 21 अक्तूबर… कब मनाई जाएगी दीवाली? काशी के ज्योतिषियों ने बताया सही दिन और शुभ मुहूर्त

दीपावली 2025 की तारीख को लेकर लोगों के बीच बनी उलझन अब काशी के ज्योतिषाचार्यों के स्पष्टीकरण के बाद दूर हो गई है. कुछ लोग दीपावली 20 अक्टूबर को मनाए जाने की बात कर रहे थे, वहीं कुछ 21 अक्टूबर की तारीख बता रहे थे. इस भ्रम को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र रखने के निर्णय ने और बढ़ा दिया था. सनातन धर्म में दीपावली कार्तिक अमावस्या के दिन मनाई जाती है, जिस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इस साल कार्तिक अमावस्या दो दिन पड़ रही है. काशी के ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 20 अक्टूबर को ही दीपावली का आयोजन होगा और 21 अक्टूबर को स्नान-दान की अमावस्या होगी. कार्तिक अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर को दिन में 2 बजकर 56 मिनट पर शुरू होगी और 21 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 26 मिनट तक रहेगी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/imfHoTB