Diwali 2025: दिवाली से पहले घर की सफाई में मिली ये चीजें देती हैं अच्छे दिन आने का संकेत!
Diwali 2025: दिवाली का महा पर्व आने वाला है. हर साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि के दिन दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है. दिवाली का त्योहार देश भर में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. दिवाली आने के कई दिनों पहले से लोग अपने घरों की साफ सफाई करने में जुट जाते हैं. इस साल दिवाली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी.
मान्यताओं के अनुसार, माता लक्ष्मी साफ जगह पर ही वास करती हैं. ऐसे में दिवाली के दिन और उससे पहले घर की साफ सफाई बहुत जरूरी हो जाती है. धार्मिक मान्यता है कि दिवाली के दौरान कुछ चीजें दिखाई देती हैं, तो ये बहुत शुभ माना जाता है. इन चीजों का दिखना मां लक्ष्मी की कृपा और धन लाभ होने की ओर संकेत करता है.
लाल कपड़ा मिलना
लाल कपड़ा बहुत शुभ माना जाता है. अगर घर की सफाई में लाल कपड़ा मिल जाता है, तो ये बहुत अच्छा माना जाता है. घर में सफाई के दौरान लाल कपड़ा मिलना घर के सदस्यों के अच्छे दिन आने की ओर संकेत करता है.
मोर पंख का मिलना
दिवाली के दौरान घर की सफाई में मोर पंख मिलता है, तो यह घर और घर के सदस्यों पर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा होने का संकेत होता है. साथ ही यह घर से जल्द ही आर्थिक समास्याओं के खत्म हो जाने की ओर भी संकेत करता है.
शंख और कौड़ी का मिलना
दिवाली के दौरान घर की सफाई में शंख और कौड़ी का मिलना बहुत शुभ माना जाता है. यह संकेत करता है कि भविष्य में आपको धन लाभ होने वाला है. कौड़ी मिलने का अर्थ है कि जीवन में धन की प्राप्ति होने वाली है.
पैसों का मिलना
दिवाली के दौरान घर की सफाई में किसी भी जगह पर अगर पैसे मिल जाते ,हैं तो ये बहुत ही अच्छा होता है. पुराने कपड़ों की जेब में से या पुराने पर्स में रखे पैसे मिल जाते हैं, तो ये बहुत ही शुभ होता है. ये माता लक्ष्मी की कृपा होने का संकेत करता है.
ये भी पढ़ें:Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर महिलाएं 5 मंत्रों का करें जाप, मिलता है मनचाहा फल!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dNwsnD9
Leave a Reply