Diwali 2025: छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली में क्या अंतर है? यहां दूर करें कंफ्यूजन

Diwali 2025: छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली में क्या अंतर है? यहां दूर करें कंफ्यूजन

दिवाली, जिसे दीपावली भी कहा जाता है, हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व है जो अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और अज्ञानता पर ज्ञान की विजय का प्रतीक है. यह पर्व पांच दिनों तक मनाया जाता है, जिसमें छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली दो प्रमुख दिन होते हैं. इन दोनों में तिथियों, पूजा विधियों और धार्मिक महत्व के आधार पर अंतर होता है.

छोटी दिवाली (नरक चतुर्दशी)

छोटी दिवाली, जिसे नरक चतुर्दशी या रूप चौदस भी कहते हैं, दीपावली से एक दिन पहले मनाई जाती है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध कर 16,100 कन्याओं को मुक्त किया था. इसी कारण इस दिन को नरक चतुर्दशी कहा जाता है. इस दिन सूर्योदय से पहले उबटन और स्नान करने की परंपरा है, जिससे समस्त पाप समाप्त होते हैं. साथ ही यमराज की पूजा करके अकाल मृत्यु से मुक्ति की कामना की जाती है और घर में दीपक जलाकर वातावरण को शुद्ध किया जाता है.

बड़ी दिवाली (लक्ष्मी पूजन)

बड़ी दिवाली, जिसे मुख्य दिवाली या लक्ष्मी पूजन भी कहते हैं, कार्तिक माह की अमावस्या को मनाई जाती है. इस दिन भगवान रामचन्द्रजी 14 वर्षों का वनवास समाप्त कर अयोध्या लौटे थे, तभी अयोध्यावासियों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया. इसी कारण इस दिन को दीपावली कहा जाता है. इस दिन देवी लक्ष्मी, भगवान गणेश और सरस्वती की पूजा करके घर में सुख, समृद्धि और ज्ञान की प्राप्ति की कामना की जाती है. घर को दीपों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया जाता है.

छोटी और बड़ी दिवाली: उत्सव और परंपराओं में अंतर

छोटी दिवाली के दिन लोग सामान्य रूप से हल्का भोजन करते हैं और साधारण पूजा-अर्चना में ही अपने दिन की शुरुआत करते हैं. इस दिन का मुख्य उद्देश्य आत्म-शुद्धि और अंधकार पर विजय है, इसलिए उत्सव सरल और शांतिपूर्ण रहता है. इसके विपरीत, बड़ी दिवाली पर पूरे घर और परिवार में उल्लास और खुशी का माहौल होता है. लोग पूरे परिवार और मित्रों के साथ मिलकर दीप जलाते हैं, रंगोली बनाते हैं, मिठाइयां बांटते हैं और विशेष पूजा-अर्चना के साथ समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हैं. बड़ी दिवाली का उत्सव न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक और पारिवारिक रूप से भी आनंदपूर्ण होता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए hello@astropatri.com पर संपर्क कर सकते हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/doUBKMW