Dharmendra: एक दिन में 12 बोतल शराब गटक गए थे धर्मेंद्र, सवाल पूछने पर दिया था गजब का जवाब

Dharmendra: एक दिन में 12 बोतल शराब गटक गए थे धर्मेंद्र, सवाल पूछने पर दिया था गजब का जवाब

Dharmendra ON Drinking Alcohol Habit: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपनी फिल्मों के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ से भी खूब चर्चा में रहे हैं. इसके अलावा अभिनेता ने अपनी शराब पीने की बुरी लत से भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. जवानी के दिनों में धर्मेंद्र बहुत ज्यादा शराब पीया करते थे. एक बार शराब के नशे में उन्होंने अपने पिता का कॉलर तक पकड़ लिया था. जबकि फिल्म ‘शोले’ के सेट पर तो धर्मेंद्र 12 बोतल तक गटक गए थे.

धर्मेंद्र ने एक बार खुद अपनी शराब की बुरी लत को लेकर बात की थी. तब उन्होंने अपनी ऐतिहासिक फिल्म शोले की शूटिंग से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया था. वहीं उन्होंने शराब की लत को लेकर किए गए सवाल पर शायराना अंदाज में जवाब दिया था और कहा था, ”इश्क ने मारा, शराब ने मारा.”

‘शोले’ के सेट पर पी गए थे 12 बोतल शराब

साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग के वक्त धर्मेंद्र कैमरामैन के स्टॉक से शराब पी जाते थे. उन्होंने बताया था कि शोले में जो कैमरामैन हमारे साथ काम कर रहे थे, उनकी 5-6 बोतल बीयर ले जाने की आदत थी. अभिनेता ने आगे कहा था, ”मैं उनके पीछे बैठ जाता था और उनके स्टॉक से छुपकर पी जाता था. जब प्रोडक्शन के लोगों ने उन्हें बताया कि उन्होंने 12 बोतलें पी ली हैं, तो वो हैरान रह गए थे.”

शराब की लत पर दिया था शायराना जवाब

धर्मेंद्र से एक शो के दौरान पूछा गया था कि क्या वो नॉन स्टॉप शराब पीते थे. पीना शुरू करते थे तो रुकते नहीं थे. इस पर दिग्गज एक्टर ने शायराना अंदाज में जवाब दिया था, ”अभी मैंने कभी आईना देखा है तो आईना मुझे कहता है, ‘इश्क ने मारा, शराब ने मारा, मिलेगा न वरना कोई सानी तुम्हारा. मैं भी जवाब देता हूं, शराब ना होती, तो इश्क ना होता, ये जीना भी कुछ जीना होता.”

धर्मेंद्र का वर्कफ्रंट

धर्मेंद्र ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1960 में की थी. अपने किरयर में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. 89 साल के धर्मेंद्र के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार शाहिद कपूर की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (2024) में देखा गया था.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DVIlc51