Dharali Cloudburst: धराली बादल फटने की आपदा के बाद अब जारी होंगे 67 लापता लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र

उत्तराखंड के धराली में 5 अगस्त को आई आपदा में लापता हुए 67 लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे. केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार ने गृह मंत्रालय को लापता लोगों के मृत्यु पंजीकरण का प्रस्ताव भेजा था, जिसे अब अनुमति मिल गई है. खीरगंगा में हुए बादल फटने से आए मलबे में कई इमारतें जमींदोज हो गईं और पूरा धराली बाजार व आधा गांव इसकी चपेट में आ गया था. करीब दो महीने बीत जाने के बाद भी इन 67 लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इन मृत्यु प्रमाण पत्रों के जारी होने के बाद लापता लोगों के परिवारों को आपदा राहत के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. एसडीआरएफ और सेना की टीम ने घटना के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया था.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1fom6s4