Dhanteras 2025: धनतेरस पर खरीदें चांदी की ये चीजें, कम बजट में हो जाएगा काम
अगर आपका बजट काफी कम है तो आप धनतेरस पर चांदी का छल्ला खरीद सकते हैं. ये छल्ला 1000 रुपये से भी कम कीमत पर मिल जाएगा. कम बजट में काम भी हो जाएगा और आप इसे रोजाना पहन भी सकती हैं.
हिंदू धर्म में सिंदूर का खास महत्व है. ऐसे में इसे रखने के लिए भी एक अच्छा सिंदूर होना जरूरी है. आप धनतेरस के मौके पर चांदी का सिंदूर दान खरीद सकती हैं. ये भी आपको 1 से 2 हजार रुपये के बजट में आसानी से मिल जाएगा.
पायल भी डेली पहननी जाने वाली एक ऐसे ज्वेलरी है, जिसे शादीशुदा से लेकर कुंवारी लड़कियां भी पहन सकती हैं. इसमें पैसे खर्च करना सही फैसला हो सकता है. हल्की पायल आपको 2 से 3 हजार रुपये के बजट में मिल जाएगी.
आप माता लक्ष्मी की चांदी की प्रतिमा भी खरीद सकते हैं और दिवाली पर अपने पूजा घर में स्थापित कर सकते हैं. हालांकि, मां लक्ष्मी के आगे पैसों का क्या मोल.
धनतेरस पर चांदी का सिक्का भी खूब खरीदा जाता है. ये गिफ्ट करने के लिए भी अच्छा ऑप्शन है और कम बजट में आ भी जाता है.
बिछिया, पायल के अलावा आप चांदी का ब्रेसलेट लें. आज कल इनका काफी ट्रेंड है और कम बजट में मिल भी जाते हैं. ये आपके फैशन को भी पूरा करेगा और बजट भी नहीं बिगड़ेगा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PA749HS
Leave a Reply