DGP साहब ईमानदार, मलाई खाने के चक्कर में… शत्रुजीत कपूर को लेकर सुसाइड करने वाले ASI ने क्या कहा?

DGP साहब ईमानदार, मलाई खाने के चक्कर में… शत्रुजीत कपूर को लेकर सुसाइड करने वाले ASI ने क्या कहा?

हरियाणा के DGP रहे शत्रुजीत कपूर अब पद से हट चुके हैं. वरिष्ठ IPS ओपी सिंह को कार्यवाहक DGP बनाया गया है. वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में FIR दर्ज होने के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि जल्द ही DGP पद से शत्रुजीत कपूर की छुट्टी हो सकती है, क्योंकि वाई पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और कहा था कि शत्रुजीत कपूर ने रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया के साथ मिलकर उनके पति को फंसाने की साजिश रची. इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया. हालांकि रोहतक के ASI संदीप लाठर ने शत्रुजीत कपूर को ईमानदार अफसर बताया. संदीप लाठर ने कहा कि मलाई खाने के चक्कर में एक ईमानदार अफसर को बलि का बकरा बना दिया गया.

सुसाइड से पहले ASI ने जारी किया वीडियो

सुसाइड से पहले अपने 6 मिनट के वीडियो में ASI संदीप कुमार लाठर ने कहा कि, “मैं आपको एक सच्चाई से अवगत कराना चाहता हूं और सच्चाई की कीमत बहुत बड़ी होती है. उसके लिए पहले मैं अपनी आहुति डाल रहा हूं. भगत सिंह ने भी अपनी आहुति देश के लिए दी थी. आज यह देश तब जागेगा, जब हम सच्चाई के लिए कुर्बानी देंगे. एक भ्रष्ट पुलिस अफसर ने सदर थाना मर्डर केस में पैसे लिए. राव इंद्रजीत को निकालने के लिए 50 करोड़कीडीलकी.”

“ईमानदार रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया थे, जो अपनी सैलरी से गुजारा करते थे, लेकिन जिस दिन से IG वाई पूरन कुमार की पोस्टिंग हुई, उस दिन से उन्होंने अपने ऑफिस से दूसरी जाति के लोगों को हटाया और भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों को वहां तैनाती करवाई. महिला पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर के नाम की धमकी देकर उनका यौन शोषण किया गया. उनकी सीडीआर चेक करने पर यह बातें कंफर्म हो जाएंगी.”

DGP शत्रुजीत कपूर ईमानदार

ASI संदीप कुमार लाठर ने कहा कि, “जो DGP शत्रुजीत कपूर थे, वह इतने ईमानदार आदमी थे, लेकिन यह IAS-IPS लॉबी और यह काले कौवे सिर्फ इस इंतजार में थे कि यह DGP चला जाए और हम सारी मलाई खाना शुरू कर दें. इस देश के लिए भगत सिंह ने कुर्बानी दी, क्या सिर्फ इसलिए कि तुम सब जाति का जहर घोलते रहो?”

“मेरे दादा लोग भी देश के लिए लड़े हैं और अपने प्राणों की आहुति दी है. अब उनका पोता भी लड़ रहा है. मैं अपने परिवार के लिए फक्र और गर्व महसूस करता हूं कि मैं ईमानदारी के लिए लड़ा और ईमानदारी के लिए खड़ा रहा. अगर मुझ पर शक है तो मेरे बैंक का पूरा स्टेटमेंट निकलवा कर देख लो समझ आ जाएगा. मैं भगत सिंह का फैन हूं. डरने वाला नहीं हूं, लेकिन आज देश के लिए जरूरी हो गया है कि इस सच्चाई की लड़ाई में पहली आहुति में दूं.”

दोनों अधिकारियों को पद से हटाया गया

बता दें कि वाई पूरन कुमार केस में कई IAS-IPS अधिकारी जांच के घेरे में आए हैं. चंडीगढ़ में पूर्व DGP शत्रुजीत कपूर और IPS नरेंद्र बिजारणिया तहित 10 अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. शत्रुजीत कपूर और नरेंद्र बिजारणिया को उनके पद से भी हटा दिया गया है, लेकिन वाई पूरन कुमार के शव का पोस्टरमार्टम और अंतिम संस्कार अभी तक नहीं हो पाया है. वजह परिवार इन दोनों अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है.

शत्रुजीत कपूर पर लगे थे ये आरोप

अपने 9 पेज के सुसाइड नोट में वाई पूरन कुमार ने DGP रहे शत्रुजीत कपूर पर गंभीर आरोप लगाए थे. सुसाइड नोट में वाई पूरन कुमार ने लिखा था कि शत्रुजीत कपूर ने उनके करियर को बर्बाद करने की साजिश रची. उन्होंने अनावश्यक नोटिस, पब्लिक अपमान, जातिगत भेदभाव और मानसिक प्रताड़ना के भी आरोप लगाए. वाई पूरन कुमार ने लिखा था कि 2020 से सीनियर ऑफिसर्स (शत्रुजीत कपूर समेत) उन्हें टारगेट कर रहे थे. नरेंद्र बिजारणिया भी शत्रुजीत कपूर के इशारे पर उनको फंसाने में लगे थे.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KwCyr69