Devgarh Crime News: बेटे ने पिता की हत्या की, खेत में दफना रहा था शव, तभी पहुंच गई पुलिस; किया गिरफ्तार

Devgarh Crime News: बेटे ने पिता की हत्या की, खेत में दफना रहा था शव, तभी पहुंच गई पुलिस; किया गिरफ्तार

ओडिशा के देवगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता की धारदार हथियार से हत्या कर शव को खेत में दफनाने की कोशिश की. घटना के बाद इलाके में दहशत का महौल है. लोग आरोपी बेटे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहें है.

मामला देवगढ़ जिले के बारकोट थाना क्षेत्र के अउताल गांव में हुई है. यहां एक बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी. मृतक की पहचान बलभद्र बेहेरा के नाम से हुई है. मामले में इस हत्या का आरोप मृतक के बेटे हृदानंद बेहेरा पर लगा है. घटना आज सुबह यानी बुधवार की बताई जा रही है.

बेटे ने की पिता की हत्या

जानकारी के मुताबिक सुबह हृदानंद अपने घर में पाले गए एक बकरे का मांस बेचने जा रहा था. इस बात पर पिता बलभद्र ने आपत्ति जताई और बेटे को रोक दिया. इसी बात को लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद हो गया. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर बेचे हृदानंद ने अपने हाथ में लिए हुए धारदार हथियार (कटारी) से अपने पिता पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस

हत्या के बाद हृदानंद ने पुलिस से बचने के लिए अपने घर के सामने स्थित खेत में गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया. हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों ने पूरी घटना को देख लिया और तुरंत इसकी सूचना बारकोट थाना पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलते ही बारकोट थाने की पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

आरोपी गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे हृदानंद को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार समेत अन्य सामान को भी जब्त कर लिया है. मामले में एक्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दफन शव को खेत से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हत्या के पीछे कोई और वजह तो नहीं है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uNVmJUq