Delhi Pollution: बढ़ते पोल्यूशन की वजह से हो सकता है जोड़ों में दर्द?
दिल्ली का बढ़ता वायु प्रदूषण अब केवल श्वसन संबंधी समस्याओं तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ये जोड़ों के दर्द और गठिया के खतरे को भी बढ़ा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में सर्दियों की दस्तक के साथ स्मॉग का बढ़ता स्तर जोड़ों की तकलीफों को और गंभीर कर सकता है. एम्स, नई दिल्ली की रुमेटोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. उमा कुमार ने टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत में बताया कि प्रदूषित हवा के कण शरीर में सूजन पैदा करते हैं, जिससे प्रतिरक्षा प्रणाली अपने ही शरीर की कोशिकाओं और बाहरी तत्वों में फर्क नहीं कर पाती, परिणामस्वरूप रुमेटॉइड आर्थराइटिस जैसी बीमारियां बढ़ जाती हैं. शोध बताते हैं कि प्रदूषक कारकों के कारण जोड़ों में दर्द का खतरा 12 से 18 प्रतिशत तक बढ़ सकता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qOSMdry
Leave a Reply