Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में बढ़ा प्रदूषण! GRAP-1 हुआ लागू, AQI पहुंचा 211; CAQM का बड़ा फैसला

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में बढ़ा प्रदूषण! GRAP-1 हुआ लागू, AQI पहुंचा 211; CAQM का बड़ा फैसला

वायु प्रदूषण एक बार फिर दिल्ली और एनसीआर के निवासियों के लिए एक गंभीर चुनौती बनकर सामने आया है. खराब मौसम और अन्य गतिविधियों के चलते हवा की गुणवत्ता तेजी से बिगड़ रही है. इसी को देखते हुए, CAQM ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर को नियंत्रित करने के लिए GRAP के पहले चरण को लागू कर दिया है.

मामले में राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में गिरावट के ध्यान में रखते हुए, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-1 को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है. यह कदम प्रदूषण के स्तर को खराब स्तर में पहुंचने के बाद उठाया गया है, जिसके तहत आज दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 211 दर्ज किया गया, जो खराब स्तर (201-300) का संकेत है.

कब लागू होता है GRAP स्टेज-1

GRAP स्टेज-1 उस समय लागू किया जाता है जब दिल्ली का एक्यूआई खराब श्रेणी यानी 201 से 300 के बीच रहता है. इस चरण के तहत, प्रदूषण को उसके स्रोत पर नियंत्रित करने के लिए कई सख्त कदम उठाए जाते हैं, ताकि स्थिति को और बिगड़ने से रोका जा सके.

इन पर रहेगा प्रतिबंध

GRAP स्टेज-1 लागू होने के साथ ही खुले में कूड़ा-कचरा, बायोमास या नगरपालिका ठोस अपशिष्ट को खुले में जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ ही होटलों, रेस्तरां और ओपन ईटरियों में कोयले या लकड़ी को ईंधन के रूप में उपयोग करने पर रोक लगा दी गई है. उन्हें केवल बिजली, गैस आधारित या स्वच्छ ईंधन वाले उपकरणों का ही उपयोग करने का निर्देश दिया गया है.

यातायात सुचारू रखने और प्रदूषण कम करने के लिए भीड़भाड़ वाले चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती बढ़ाई जाएगी. वाहनों के ‘प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र’ (PUC) की जांच और नो-टॉलरेंस नीति लागू होगी.

प्रदूषण नियंत्रण के लिए उठाया गया कदम

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गई है, जिसके चलते ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के पहले चरण को लागू कर दिया गया है. वायु गुणवत्ता खराब स्तर पर में पहुंचने के बाद प्रदूषण नियंत्रण के लिए यह कदम उठाया गया है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yEiJo78